Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीजों के साथ बढ़ते मौत के आंकड़े डरावने नजर आ रहे है. जुलाई में 29 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी. इस महीने पहले सप्ताह में ही 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. इसमें से भी 4 संक्रमितों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इसके बाद राज्य में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 14 हजार 79 हो गई है. दरअसल, शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 9 हजार 306 की जांच में 493 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.


प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.30 प्रतिशत हो गई है. वहीं शनिवार को दुर्ग में 2, रायपुर और बिलासपुर में 1- 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. शनिवार की मिले नए मरीजों की बात करें तो प्रदेश के 28 जिलों में संक्रमित मरीज मिले है. इसमें सर्वाधिक दुर्ग में 70 और रायपुर 46 संक्रमितों की पहचान हुई है.


Janjgir Champa News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर किसान से 6.50 लाख की ठगी, झांसे में लेने के लिए अपनाया ये शातिर तरीका, 6 गिरफ्तार


जिलों में मिले इतने मरीज
जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो कांकेर से 25, जशपुर से 27, सरगुजा से 28, बालोद से 35, राजनांदगांव से 37, धमतरी से 39,बीजापुर और बलरामपुर से 02-02 सुकमा, मुंगेली और बलौदाबाजार से 03-03, जांजगीर-चांपा से 05, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम और गौरेला पेंड्रा मरवाही से 06-06, गरियाबंद से 07, सूरजपुर से 08, कोरिया से 09, बस्तर से 10, कोंडागांव से 12, बिलासपुर और रायगढ़ से 16-16, कोरबा से 20, बेमेतरा और महासमुंद से 23-23 नए कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले है. इसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3371 हो गई है.


तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में जून महीने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है लेकिन समय बीतने के साथ संक्रमण दर भी बढ़ रहा है. जून महीने के मुकाबले जुलाई में 3 गुना अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से मिले आंकड़े मुताबिक मई में संक्रमण दर 0. 19 था. जून में ये बढ़कर 1.12 हो गया. वहीं जुलाई में ये बढ़कर 3.4 प्रतिशत हो गया है. जुलाई 3 लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हुई है. जिसमे 11 हजार 500 के करीब पॉजिटिव मरीज मिले है. जो बीते दो महीने से ज्यादा है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पंचायत मंत्री का कथित पीए अरेस्ट, ग्रामीणों से ठग लिए रुपए, दो सरकारी गाड़ी भी बरामद