Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के रिजल्ट के बाद अब सरकार वादे के अनुसार छात्रों को हेलीकाप्टर राइड (Helicopter Ride) करवाई जाएगी. इसके लिए 10 जून को रायपुर हेलीपेड (Raipur Helipad) में 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों को आसमान की सैर करवाई जाएगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से टॉपर छात्रों की सूची बनाई जा रही जा रही है. इसके अलावा छात्रों के परिजनों से हेलीकॉप्टर राइड के लिए सहमति पत्र लिया जा रहा है.
बच्चों द्वारा की गई साल भर की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें आसमान की सैर कराई जाएगी, साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) इन छात्रों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. छत्तीसगढ़ में इस तरह की जॉय राइड दूसरी बार कराई जा रही है. इससे पहले 2022 में भी बोर्ड टॉपरों की आसमान की सैर कराई गई थी.
बच्ची की जिद्द के बाद मुख्यमंत्री ने करवाया आसमानी सैरपिछले साल मुख्यमंत्री प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे. यहां स्वामी आत्मानंद स्कूल की एक छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से हेलीकाप्टर में बैठने की इच्छा जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तुम बारहवीं में टॉप करोगी तब तुम्हें हेलीकाप्टर में बिठाएंगे. स्मृति ने उसी दिन बैठने की इच्छा मुख्यमंत्री से जाहिर की और इस बच्ची की खुशी के लिए मुख्यमंत्रीने तुरंत ही उसे जाय राइड कराने निर्देश दिया. इसके साथ मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं में टॉपर लिस्ट में आए विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर में सैर कराने की घोषणा भी कर दी.
पिछले साल 125 छात्रों को कराई गई हेलीकाप्टर राइडपिछले साल 125 टॉपर छात्र-छात्राओं को जॉय राइड कराई गई थी. इसके लिए सरकार ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के जरिए टॉपर लिस्ट में आए बच्चों के जॉय राइड की योजना बनाई है. इसके बाद अब दूसरे साल भी मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले छात्रों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 जून से, EVM-VVPAT की जांच-पड़ताल शुरू