Chattisgarh News: राज्य के गरियाबंद जिले में जमीन बटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया है. बटवारे से नाराज बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर तीर कमान से हमला किया है. तीर लगने से फुलचंद नेताम की मौत हो गई है. हत्या के बाद आरोपी भाई फरार है पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर आरोपी भाई पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. 

घटनास्थल पर ही हो गई मौतयह मामला गरियाबंद जिले के जुंगाड़ पायलीखड थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत तौरेंगा के पारा कोदोमाली बदरीबाहरा के निवासी जंगल नेताम एवं उसके छोटे भाई फुलचंद नेताम के बीच जमीन बटवारे को लेकर 12 नवंबर की रात विवाद हुआ है. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई जंगल नेताम ने अपने ही छोटे भाई फुलचंद नेताम पर तीर कमान से हमला किया. हमले में फुलचंद नेताम बुरी तरह घायल हो गया, उसका बहुत खून बह चुका था। जिसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

आरोपी की तलाश जारीथाना प्रभारी चंदन सिंह ने आगे बताया कि पुलिस ने मौके पर तस्दीक के दौरान पाया कि जमीन बटवांरे को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है. इस मामले पर परिजन शांति बाई के रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपी तलाश शुरू कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें

Chhattisgarh News: झीरम जांच रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, सीएम भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग

Jabalpur News: सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में कश्मीरी पंडितों के सवाल क्यों नहीं उठाया- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

MP News: बिरसा मुंडा के बहाने आदिवासी वोट हैं भुनाने, जनजाति गौरव दिवस पर बीजेपी और कांग्रेस की जोर आजमाइश