CGPSC Recruitment For 189 Posts: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने संविधान दिवस (Constitution Day) पर बहाली निकाली है. इस बार 189 पदों के लिए पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है. हर साल 26 नवंबर यानी संविधान दिवस पर आयोग ने वैकेंसी निकालने की परंपरा को बरकरार रखा है. नोटिफिकेशन के मुताबिक पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी.


एक दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आरक्षण विवाद के चलते नोटिफिकेशन पर संशय बना हुआ था. संविधान दिवस पर पिछले साल से ज्यादा पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ. पीएससी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख 12 फरवरी है. पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा और दूसरा पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक लिया जाएगा. पीएससी ने मुख्य परीक्षा की भी संभावित तारीख जारी कर दी है. मई 2023 में 11, 12, 13 और 14 तारीख तक मुख्य परीक्षा चलेगी. 


ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू


पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 20 दिसंबर तक पीएससी का ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा. 20 दिसंबर की रात 11: 59 बजे तक ही छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका होगा. ऑनलाइन आवेदन में गलती सुधार का कार्य 21 दिसंबर को रात 12 बजे से 22 दिसंबर रात 11:59 मिनट तक किया जा सकता है. इसके लिए छात्रों को पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 23 दिसंबर को रात 12 बजे से 24 दिसंबर रात 11:59 बजे तक गलती सुधार के लिए 500 रुपए फाइन लिया जाएगा. फाइन के बाद केवल एक बार ही पोर्टल पर गलती सुधार का मौका रहेगा. 


15 डिप्टी कलेक्टर, 70 नायब तहसीलदार के पद


पीएससी की तरफ से 189 अलग अलग पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी. इस बार नायब तहसीलदार के लिए 70 और डिप्टी कलेक्टर के लिए केवल 15 पद निकाले गए है. अन्य पदों में वित्त विभाग 4, खाद्य अधिकारी, सहायक संचालक 2, जिला आबकारी अधिकारी 2, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक संचालक के लिए 1, सहायक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा 5, जिला पंजीयक वाणिज्य कर विभाग 1, राज्य कर सहायक आयुक्त 7, अधीक्षक जेल 3, रोजगार अधिकारी 1, बाल विकास परियोजना अधिकारी 9, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी 24 और बैकलॉग 2, नायब तहसीलदार 70, आबकारी उप निरीक्षक 11, सहकारिता विभाग 16 और सहायक जेल अधीक्षक शामिल हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Bastar News: बस्तर के खरीदी केंद्रों में मृत किसानों के नाम पर बेचा जा रहा धान, जानिए हैरान करनेवाला मामला