CGPSC Exams 2022 Schedule Released: छत्तसीगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने विभिन्न लिखित परीक्षाओं (CGPSC Exams 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अंतर्गत साइंटिफिक ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, प्लमेंट ऑफिसर, प्रिंसिपल समेत कई पदों के लिए होने वाली परीक्षा (CGPSC Exams 2022 Schedule) की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया हो, वे सीजीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल (CGPSC Exams 2022 Schedule Released) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in

इन तारीखों पर होंगी ये मुख्य परीक्षाएं –

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की इन परीक्षाओं का शेड्यूल विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. संक्षिप्त शेड्यूल हम आपको यहां दे रहे हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार सीजीपीएससी प्रिंसिपल/प्लेसमेंट ऑफिसर/ असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल), असिस्टेंट डायरेक्टर (सिल्क विलेज इंडस्ट्री), साइंटिफिक ऑफिसर (केमिस्ट्री) और असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 1 और 2 मई 2022 के दिन आयोजित की जाएगी.

एडमिट कार्ड रिलीज के संबंध में क्या है जानकारी –

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में आयोग ने जानकारी दी है कि इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड एग्जाम से दस दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. अपने लॉगिन डिटेल्स डालकर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारी पाने के लिए समय-समय पर सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई भी ताजा अपडेट उनसे न छूटे. एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही डाउनलोड किए जा सकेंगे. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें:

Bihar Head Master Bharti: बिहार में निकले हेड मास्टर के 6 हजार से ऊपर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई 

UP Job Alert: BLW वाराणसी में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, भरे जाएंगे तीन सौ से ज्यादा पद, ये है लास्ट डेट