Chhattisgarh Board Class 10th & 12th Results 2022 Latest Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट (Chhattisgarh Board Results 2022) इसी महीने जारी हो जाएंगे. प्रदेश के लाखों 10वीं और 12वीं के बच्चे परीक्षा परिणाम (CGBSE Class 10th & 12th Result 2022) का इंतजार कर रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of School Education) ने कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है. कंप्यूटर पर बच्चों के मार्क्स दर्ज कर छात्रों का रिजल्ट (CGBSE Class 10th & 12th Result Declaration Date) भी तैयार कर लिया गया है. बस अब रिजल्ट जारी करने की फाइनल डेट की घोषणा बाकी है.


मई के दूसरे पखवाड़े में जारी होगा रिजल्ट -


दरअसल पिछले दो साल से कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन कराई गई थी. मेरिट लिस्ट को लेकर छात्रों में उत्सुकता नहीं थी. लेकिन इस साल ऑफलाइन परीक्षा ली गई है. इसलिए छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन अभी भी माध्यमिक शिक्षा मंडल रिजल्ट जारी करने की एक निश्चित तारीख की घोषणा नहीं कर पाया है. इसके पीछे की वजह माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ये बताई है.


इसलिए तय नहीं हो पायी तारीख -


दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 90 विधानसभा का दौरा चल रहा है. इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ प्रेम सिंह टेकाम दौरे पर हैं. इसलिए रिजल्ट जारी करने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री का माध्यमिक शिक्षा मंडल को समय नहीं मिल पाया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि अभी तक तारीख तय नहीं हो पायी है. बाकी मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. जल्द ही तारीख तय कर दी जाएगी.


स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम से समय लेने की तैयारी चल रही है. उनसे टाइम लेने के बाद रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. इसी महीने मई के दूसरे पखवाड़े तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.


इन तारीखों पर नहीं होगा रिजल्ट जारी -


माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि रिजल्ट को लेकर जो सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं वो गलत हैं. अभी हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि 14,15 और 16 को छुट्टी है तो कर्मचारी नहीं रहते हैं. ऐसे में इस दिन रिजल्ट जारी नहीं किया जा सकता. संभवत मई के दूसरे पखवाड़े में रिजल्ट जारी कर दिया जाए. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल को तरफ से आदेश भी जारी किया जाएगा.


साढ़े 6 लाख छात्रों को परीक्षा परिणाम का इंतजार -


गौरतलब है कि 2021-22 शैक्षणिक सत्र में 12वीं में 2 लाख 93 हजार  425 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इनमें से 2 लाख 89 808 परीक्षार्थी नियमित हैं और 3 हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं. वहीं 10वीं बोर्ड की बात करें तो प्रदेश भर में 3 लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 3 लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. पूरे प्रदेश में रायपुर जिले से सर्वाधिक छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं. इनकी संख्या कुल संख्या करीब 55 हजार है.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: पंजाब में VDO पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ये योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई 


Jharkhand Sarkari Naukri: इंडिया पोस्ट ने झारखंड सर्किल के लिए बंपर पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई