Chhattisgarh Assembly Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान सोमवार (10 मार्च) को कांग्रेस के विधायकों ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का सदन में जमकर विरोध किया. यहां तक की विधानसभा के स्पीकर रमन सिंह द्वारा बार-बार समझाने और हिदायत देने के बाद भी विधायकों का सदन में हंगामा जारी रहा. इसके बाद स्पीकर ने कुछ देर के लिए कांंग्रेस के सभी 35 विधायकों को सदन से संस्पेंड कर दिया. 

दरअसल, 2000 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के विधायक जमकर हंगामा मचा रहे थे. कांग्रेस विधायक बीजेपी सरकार के कह रहे थे कि ED से डराना बंद करो. लोकतंत्र की हत्या बंद करो. विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन के वेल तक चले गए. इसके बाद स्पीकर ने कांग्रेस के सभी विधायकों को सस्पेंड कर दिया. इसके बाद विपक्षी विधायक सदन से बाहर निकल गए और गांधी प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन करने लगे.

सियासी विरोधियों को न दबाए बीजेपी- टी.एस. सिंह देव  

कांग्रेस नेता टी.एस. सिंह देव ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर ED की छापेमारी पर कहा, "हम अपने साथी के साथ डटकर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब भी सियासी विरोधियों दबाना होता है तो सदन में यही होता है. बीजेपी के इससे बचने की जरूरत है. यह केवल गैर बीजेपी वालों के खिलाफ होता है. जो बीजेपी से हाथ मिला लेता है, उसके खिलाफ कार्रवाई बंद कर दी जाती है."

ED की में कोई दखल नहीं- सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर ED की छापेमारी पर कहा, "सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे. इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी ईडी कर रही है. ED की जांच चल रही है और इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है."

यह भी पढ़ेंBhupesh Baghel Raid: 'अगर आपकी कोई भूमिका नहीं तो फिर...', ED रेड पर मंत्री अरुण साव की भूपेश बघेल को नसीहत