Indian Railways News: बिलासपुर मंडल से गुजरने वाली 22 ट्रेन 9 दिनों के लिए प्रभावित होने वाली हैं. 22 ट्रेन में से 16 ट्रेन 9 दिनों के लिए रद्द रहेगी. 4 ट्रेन देर से रवाना होगी और 2 ट्रेन को दूसरे मार्ग से चलाया जाएगा. रेलवे के मुताबिक खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टीविटी का काम किया जायेगा. चौथी लाइन जोड़ने के काम की वजह से गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

सूचना बिलासपुर रेल मंडल ने जारी कर दी है. दरअसल, अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए समय समय पर ट्रेन रद्द किए जाते रहे है. बिलासपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में खरसिया-राबर्टसन सेक्शन पर चौथी लाइन कनेक्टीविटी का काम 18 फरवरी से 22 फरवरी 2022 तक किया जायेगा. इसके बाद 23 फरवरी से 26 फरवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम चलेगा. 

रद्द होने वाली ट्रेन

दिनांक 18 फरवरी 2022 से 26 फरवरी 2022 तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
दिनांक 19 फरवरी 2022 से 27 फरवरी 2022 तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
दिनांक 18 फरवरी 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 20 फरवरी 2022 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 21 फरवरी 2022 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 23 फरवरी 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 22 फरवरी 2022 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 24 फरवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 24 फरवरी 2022 को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 27 फरवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 25 फरवरी 2022 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 27 फरवरी 2022 को पटना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
23 फरवरी 2022 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी रद्द
24 फरवरी 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) रद्द
19 और 26 फरवरी 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दिनांक 21 और 28 फरवरी 2022 को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

देरी से रवाना होने वाली ट्रेन

  • 19, 24 और 26 फरवरी को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो 02 घंटे देरी से रवाना होगी
  • 18, 21, 22, 23 और 25 फरवरी को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो 2 घंटे देरी से रवाना
  • 18 से 26 फरवरी तक राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाड़ी 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना
  • 19, 22 और 26 फरवरी को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्स. डेढ़ घंटे की देरी से 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

  • 22, 25, 26 फरवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाड़ी 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर-बिलासपुर के रास्ते चलेगी 
  • 23, 26, 27 फरवरी को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली-टीटलागढ़ संबलपुर के रास्ते चलेगी

Jammu and Kashmir: गुपकार गठबंधन की 26 फरवरी को होगी बैठक, परिसीमन आयोग के मसौदा प्रस्ताव पर होगी चर्चा

BJP के चक्रव्यूह से अपने गढ़ को बचाने की Akhilesh Yadav के पास बड़ी चुनौती, 'यादव लैंड' है दांव पर