Illegal Sand Mining Case in Bilaspur: बिलासपुर में अवैध तरीके से रेत खनन करना ट्रैक्टर चालक के लिए जानलेवा साबित हो गया. दरअसल, रेत ले जाते समय ट्रैक्टर नदी में फंस गया. फंसे ट्रैक्टर को नदी से निकालने की कोशिश की गई लेकिन इंजन ऊपर उठ गया. इस दौरान ड्राइवर ट्रॉली और इंजन के बीच बुरी तरह फंस गया. मौके पर मौजूद मजदूर नजारा भाग गए. दूसरी तरफ ट्रॉली और इंजन के बीच फंसे ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. रतनपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना की पुलिस जांच कर रही है. मृतक ड्राइवर सहदेव केंवट की उम्र 22 वर्ष थी. खेती के लिए खरीदा गया ट्रैक्टर सहदेव केंवट खुद चलाता था. 


इंजन और ट्रॉली के बीच फंसकर ड्राइवर की मौत


आज सुबह खारंग नदी से रेत ट्रैक्टर में भरने के दौरान हादसा हो गया. ग्राम लखराम निवासी सहदेव केंवट के साथ काम करने वाले अन्य मजदूर साथी भी थे. सहदेव सुबह करीब 6 बजे नदी से ट्रैक्टर पर रेत भरकर सड़क की ओर जा रहा था. इसी दौरान नदी से ट्रैक्टर को ऊपर चढ़ाते समय ज्यादा वजन होने के कारण इंजन उठकर नीचे गिर गया. ड्राइवर बार-बार ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश करता रहा. फिर अचानक इंजन जमीन से पूरा उठ गया और ट्रॉली के ऊपर आ गया. ड्राइवर सहदेव की इंजन और ट्रॉली के बीच दब कर मौत हो गई. हादसे के वक्त साथी मजदूर ड्राइवर को छोड़कर भाग निकले. साथी मजदूरों ने मृतक सहदेव के परिजन को हादसे की सूचना दी.


CGBSE Board Exam 2022 Tips: छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान


नदी से अवैध रेत खनन करने के दौरान हादसा


खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इंजन को सीधा कर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला. फिर रतनपुर पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. गौरतलब है की अभी भी अरपा नदी में अवैध रेत उत्खनन होता है. खारंग नदी में लखराम के पास अकलतरी पुल से सरवनदेवरी एनीकट तक चार जगहों पर अवैध रेत उत्खनन जारी है. अवैध उत्खनन करने वाले रात भर सक्रिय रहते हैं. रविवार की रात भी खारंग नदी में अलग-अलग जगहों से रेत निकाली जा रही थी. सहदेव सरवन देवरी के पास से रेत लेने गया था. रेत निकालकर लाते समय हादसे में जान चली गई. रतनपुर पुलिस ने बताया कि रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हुई है. ढाल की वजह से ट्रैक्टर चढ़ नहीं रहा था. बार-बार कोशिश करने के दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गया और दबने से मौत हो गई. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. 


Chhattisgarh: कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई में हुए नुकसान को दूर करने की कवायद, सरकार ने उठाया ये कदम