Bilaspur News: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के बिलासपुर( Bilaspur) में हुए स्टूडेंट के अंधे कत्ल(blank Murder) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. लव ट्रायंगल(Love Triangle) में प्रेमिका के पहले प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने लाठी-डंडे, बेल्ट और रस्सी से मारपीट कर युवक को मौत के घाट उतारा था. पुलिस (Police) ने मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से घटना में उपयोग लाठी-डंडा, बेल्ट व बाइक जब्त किया गया है. पुलिस हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 


6 जून को सड़क किनारे मिला था युवक का शव
दरअसल बीते 6 जून को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के परसदा पेट्रोल पंप के पास एक युवक की लाश मिली थी. तब बताया जा रहा था कि चलती कार से युवक की लाश को सड़क किनारे फेंका गया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की तब पता चला कि युवक का नाम यश साहू है. जो सरगुजा जिले के लखनपुर का रहने वाला है और बिलासपुर में रहकर यूपीएससी की कोचिंग कर रहा था. पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए मामले में तहकीकात शुरू की.


बॉयफ्रेंड ने रची मौत की साज़िश
इस दौरान कोचिंग सेंटर और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज और पूछताछ में ये बात सामने आई कि मृतक यश का चकरभाटा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था. साथ ही उसी युवती का चकरभाटा के ही युवक राहुल नामदेव से भी प्रेम प्रसंग था. राहुल अपनी प्रेमिका को देखने के लिए कोचिंग सेंटर जाया करता था. उसी दौरान उसे पता चला कि प्रेमिका मृतक यश साहू के साथ भी प्रेम करती है और अक्सर उसके साथ में रहती है. मृतक यश यहीं से राहुल के आंख में खटकने लगा. जिसके बाद राहुल ने यश को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई. 


पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
आरोपी राहुल बीते 6 जून को कोचिंग सेंटर पहुंचा यहां एक बार फिर उसने अपनी प्रेमिका और यश के साथ देख लिया. आरोपी राहुल इसी दौरान गुस्से से आग बबूला हो गया. जिसके बाद पहले उसने अपनी प्रेमिका से नोकझोंक किया और उसके बाद मृतक यश को कोचिंग सेंटर से बुलाकर अपने साथ स्कूटी में बैठाकर मारपीट करते हुए चकरभाठा ले गया. यहां नयापारा के एक बंद ढाबे में राहुल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर यश की लाठी-डंडे और बेल्ट से जमकर पिटाई की. मारपीट से यश अधमरा हो गया. जिसके बाद यश के मौत के डर से राहुल और उसके साथी उसी हालत में यश को ऑटो में बैठाकर भाग गए. उसके बाद यश का शव परसदा हाईवे किनारे मिला. इस तरह लव ट्राएंगल वारदात का कारण बना है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में ऐसे टिकट का बंटवारा करेगी कांग्रेस, प्रभारी कुमारी शैलजा ने बताया किसे मिलेगा टिकट