Bijapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने देर रात 11 बजे के आसपास जवानों के कैंप में हमला (Naxal attack) कर दिया. इस हमले में 4 जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं जिसमें से 2 की हालत गंभीर देखते हुए आज तड़के सुबह हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट करके बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया.
दो की हालत खतरे से बाहरनक्सलियों ने जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा में स्थित पुलिस कैम्प को निशाना बनाया. यहां देर रात करीब 12 नक्सलियों ने हमला किया. हमले में घायल दो अन्य जवानों का बीजापुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है जहां उनकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.
आईजी ने क्या बतायाबस्तर के आईजी पी सुंदरराज से मिली जानकारी के अनुसार कुटरू थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरभा में नया पुलिस कैम्प स्थापित किया गया है. इस कैम्प पर नक्सलियों द्वारा देर रात अचानक फायरिंग करते हुए यूबीजीएल दागा गया. सुरक्षा बल के जवानों ने भी तत्काल मोर्चा संभालकर जवाबी कार्रवाई शुरू की.
नक्सली भाग खड़े हुए-आईजीआईजी ने बताया कि दोनों ओर से लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चली फायरिंग में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. इस हमले में चार जवान घायल हो गए है जिनका इलाज रायपुर और बीजापुर में जारी है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भी भारी नुकसान होने की जानकारी मिली है. फिलहाल तड़के सुबह से ही इलाके में जवानों द्वारा सर्चिंग तेज कर दिया गया है.