Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में हादसे का शिकार हुए सीआरपीएफ कोबरा 210 बटालियन के जवान (CRPF jawan) सूरज आर के शव को नदी से बरामद कर लिया गया है. दरअसल शुक्रवार सुबह गश्त से कैंप लौटते वक्त सीआरपीएफ का जवान सूरज आर उफनती नदी में बह गया था. इसके बाद लगातार लापता जवान की तलाश की जा रही थी. करीब 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार जवान के शव को उसकी सर्विस रायफल समेत बरामद कर लिया गया है.

काफी दूर बरामद हुआ शवलापता जवान की तलाश में सीआरपीएफ के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस और ग्रामीण भी पूरी तरह से लगे हुए थे. बताया जा रहा है कि नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने की वजह से घटना की जगह से काफी दूर जवान का शव रेस्क्यू के दौरान बरामद हुआ. इधर इस घटना के बाद से सीआरपीएफ कोबरा 210 बटालियन कैंप में मातम छाया हुआ है.

Bijapur News: बीजापुर में उफनाई नदी में बहे जवान का नहीं मिला सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसपी ने क्या बतायाबीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि, शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन मानसून के दौरान गश्त पर निकले सीआरपीएफ कोबरा 210 बटालियन का एक जवान उफनती नदी में बह गया है. चूंकि बीजापुर जिले में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और ऐसे में नदी पार करते वक्त जवान हादसे का शिकार हो गया और नदी के तेज बहाव में बह गया. 

12 घंटे की तलाश के बाद मिला शवएसपी ने आगे बताया, जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के जवानों के साथ ही स्थानीय पुलिस की टीम और ग्रामीण भी लापता जवान की तलाश में जुटे हुए थे. काफी देर तक उफनती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घटना के करीब 12 घंटे बाद जवान के शव को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बरामद किया गया. जवान का नाम सूरज आर है जो केरल का रहने वाला था और बीजापुर के सीआरपीएफ कोबरा 210 बटालियन में पदस्थ था. जवान के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह गार्ड ऑफ ऑनर देकर उसके गृह ग्राम रवाना किया जाएगा.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने किया 'पेसा' नियम 2022 का अनुमोदन, जानें मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्या कहा?