Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले  में कुछ दिन पहले हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए अपने साथी के विरोध में नक्सलियों ने गुरुवार को बीजापुर जिला बंद का ऐलान किया है और अपने बंद के आह्वान के एक दिन पहले बुधवार देर रात नेशनल हाईवे- 63 में जमकर उत्पात मचाया है. बीजापुर जिले के बरदेला इलाके में नक्सलियों ने नेशनल हाईवे में लकड़ी जलाकर हाइवे में दहशत फैलाने की कोशिश की. साथ ही नेशनल हाइवे के पास में ही आईईडी ब्लास्ट किया और फोर्स के आने की सूचना पर कई राउंड फायरिंग भी की.


हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. बीजापुर और गीदम की तरफ से फोर्स पहुंचने के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. दरअसल नक्सली कुछ दिन पहले बीजापुर जिले में कोरंजेर बंदेपारा के जंगलो में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए अपने साथी डिवीसीएम सदस्य  कामरेड नागेश के विरोध में बीजापुर बंद का आह्वान किया है और गुरुवार सुबह से ही बंद का असर भी देखने को मिल रहा है. खासकर जिले के अंदरूनी इलाकों में आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं नेशनल हाईवे में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.


नेशनल हाईवे में दहशत फैलाने लड़कियों में लगाई आग 
बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए बुधवार देर रात बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, हालांकि इस नक्सली वारदात में किसी तरह से कोई हताहत नहीं हुई लेकिन पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और आसपास के सभी सीआरपीएफ कैंप और थाना को अलर्ट कर दिया गया है, दरअसल गुरुवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिला  बंद का आह्वान किया है और उसके पहले अपने बंद को सफल बनाने के लिए जगदलपुर से बीजापुर नेशनल हाईवे -63 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए जमकर उत्पात मचाया है, गीदम थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि नेशनल हाईवे- 63में नक्सलियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है.


दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने लकड़ी इकट्ठे कर नेशनल हाईवे में आग लगा दी, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया, यही नहीं हाईवे के पास में ही एक आईईडी ब्लास्ट भी किया और काफी देर तक वहीं मौजूद रहे , जैसे ही गीदम और बीजापुर की तरफ से फोर्स निकली तो नक्सलियों ने कुछ राउंड फायरिंग भी की ,लेकिन बड़ी संख्या में पहुंची फोर्स को देखते हुए नक्सली अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से भाग खड़े हुए, इधर नेशनल हाईवे में आगजनी की वजह से दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया है और लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला, हालांकि इस घटना में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई.


वहीं, नक्सलियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नेशनल हाईवे में आवागमन बहाल कर दिया गया है, वहीं नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दी गई है. साथ ही सभी थानों और पुलिस कैंपों को अलर्ट कर दिया गया है, एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में अपने साथी के मारे जाने से नक्सली बौखलाए हुए हैं और दहशत फैलाने के लिए इस तरह की वारदात का अंजाम दे रहे हैं. 


विधानसभा चुनाव को देखते हुए और नक्सलियों के बंद को देखते हुए फोर्स को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है, लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फोर्स अपना मूवमेंट जारी रखी हुई है. फिलहाल, अब इलाके में दहशत का माहौल नहीं है और अंदरूनी इलाकों में आवागमन प्रभावित न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 18 लाख फर्स्ट टाइम वोटरों के लिए कांग्रेस का मैराथन, भूपेश बघेल और कन्हैया कुमार होंगे शामिल