CM Bhupesh Baghel Father: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता लंबे समय से बीमार हैं और रायपुर के अस्पताल में भर्ती हैं. सीएम बघेल ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए हाल ही में साझा की. उन्होंने बताया कि पिताजी नंदकुमार बघेल अस्वस्थ हैं, लेकिन चुनाव की गहमा-गहमी के बीच में वो अपने पिता से मिल नहीं सके. 


भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'बाबूजी अस्वस्थ हैं. नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था‌. चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था. आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा‌. उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है.'






यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: दूसरे चरण की 70 सीटों पर 75 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान, इन 5 सीटों पर सबसे कम वोटिंग