Bhupesh Baghel Files Nomination: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने मंगलवार (2 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और जिले के कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजनांदगांव सीट पर मतदान होना है. 


बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट (Rajnandgaon Lok Sabha Seat) पर सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने राजनांदगांव सीट से वर्तमान सांसद संतोष पांडे को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है.


भूपेश बघेल ने नामांकन के बाद बोला बीजेपी पर हमला


राजनांदगांव लोकसभा सीट से मंगलवार को नामांकन के दौरान भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आईटी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है. डेढ़ महीने तक हमें परेशान करते रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित हमारे नेता परेशान रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रही है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 384 प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर कहा कि ईवीएम हैकिंग को रोकने के उपाय में निर्वाचन आयोग की प्रश्नोंत्तरी में इसका उल्लेख है कि 384 प्रत्याशी होने पर बैलेट पेपर से चुनाव होगा, इस बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.


राजनांदगांव लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़?


छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बीजेपी के इसी गढ़ को भेदने के लिए इस बार कांग्रेस ने बड़ा दाव चलते हुए इस लोकसभा सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है. 


(जेपी त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा, जानें पूरा मामला