Bhilai News: भिलाई नगर निगम लोगो 23 साल बाद बदलने जा रहा है जिसको लेकर भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने पूरी तैयारी कर ली है. खास बात यह है कि इस लोगो के मोनो का डिजाइन आम जनता से मंगाया गया है. जिनका लगो सलेक्ट होगा उन्हें 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा. भिलाई नगर निगम (Bhilai Municipal Corporation)के नए महापौर नीरज पाल ने लोगों से निगम के नए लोगो का डिजाइन बनाकर देने का आग्रह किया है. 


महापौर ने कहा कि 28 फरवरी तक जनता द्वारा नए लोगो का जो भी डिजाइन भेजी जाएगी उसे वे स्वीकार करेंगे. इसके बाद सभी डिजाइन को चयन कमेटी के समक्ष रखा जाएगा. यहां एक डिजाइन को फाइनल करके 10 मार्च को नया लोगो जारी कर दिया जाएगा. जिस भी व्यक्ति की डिजाइन को पसंद किया जाएगा उसे निगम द्वारा 51 हजार रुपए की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा.


जमा करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 
28 फरवरी तक निगम के जनसंपर्क विभाग की मेल आईडी pronagarnigam096@gmail.com पर और जनसंपर्क विभाग में डाक और तार के माध्यम से भेज सकता है. "लोगो" "मोनो" का चयन ज्यूरी मेंबर 10 मार्च को करेगी और अपना अंतिम निर्णय देगी. इसके बाद आगे की विभागीय प्रक्रिया अपनाकर नए "लोगों" "मोनो" का सृजन किया जाएगा.


1978 के बने लोगो का उपयोग हो रहा
सन 1978 से अस्तित्व में आए विशेष क्षेत्र प्राधिकरण (साडा) के समय से प्रचलित "लोगो" का उपयोग ही भिलाई नगर निगम करता आ रहा है. वर्ष 1998 में नगर पालिका निगम भिलाई का गठन तो हुआ लेकिन इसका लोगो बदलने के लिए किसी ने भी पहल नहीं की. नीरज पाल ने कहा कि नए लोगों से उनका मकसद है कि एक ऐसा लोगो बनाया जाए जिससे लोग यह आसानी से समझ जाएं कि यह लोगो/मोनो सभिलाई निगम का है. इसके लिए महापौर ने एक कमेटी बनाई है. इसमें महापौर परिषद के सदस्य चंद्रशेखर गवई, आदित्य सिंह और रीता सिंह गेरा आदि शामिल हैं.


लोगो बनाते समय इन शर्तों का रखें ध्यान  
लोगों/मोनो का थीम- शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, संस्कृति, धरोहर, परम्परा इत्यादि एवं भिलाई की पहचान को ऐसे परिलक्षित करने वाला हो जिसे देखते ही समझ आ जाये कि यह भिलाई निगम का "लोगों"/"मोनो" है. लोगो बनाते समय यह ध्यान रखा जाए कि उसमें किसी व्यक्ति विशेष, समाज, धर्म, जाति या अपमानजनक आइकॉन, चिन्ह, स्लोगन, शब्द इत्यादि का समावेश न हो. इसका साइज 4 इन्च बाई 4 इन्च का होना चाहिए.


मिलेगा 51 हजार का इनाम
चयन प्रक्रिया में जिनका भी लोगो का डिजाइन सलेक्ट होगा उनको भिलाई नगर निगम के द्वारा 51 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा. आम जनता को अपना डिजाइन बनाकर भेजने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है. इसे आप निगम के ईमेल, डाक, तार के माध्यम से भेज सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने कहा BJP-SP एक ही थाली के चट्टे बट्टे, बताया कैसे करेंगी किसानों की समस्याओं का समाधान


UP-Punjab Election 2022 Voting LIVE: सुबह नौ बजे तक यूपी में 21.18% और पंजाब में 17.77% हुआ मतदान, वोट डालने पहुंचे कई दिग्गज नेता