Bhanupratappur Chhattisgarh By-Election Results Highlights: सावित्री मंडावी की भारी जीत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Bhanupratappur By-election Results 2022 Highlights: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी जीत चुकी हैं. सावित्री मंडावी ने 21098 मतों से उप चुनाव जीत लिया है.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 02:15 PM

बैकग्राउंड

Bhanupratappur Bypoll Highlights: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. इस चुनाव में 71.74 फीसदी मतदान हुआ है. कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें...More

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में सावित्री मंडावी 19436 मतों से आगे

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में 14 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 19436 मतों से आगे चल रही है. बीजेपी के बम्हानंद नेताम को 29569, सावित्री मंडावी को 49005 और अकबर कोर्राम को 20537 वोट मिले हैं वहीं नोटा को 3636 वोटरों ने चुका है.