Bastar News: जगदलपुर शहर में थाना प्रभारी समेत स्टाफ के होश उड़े हुए हैं. मामला पुलिस थाने में हुई एक शिकायत का है. शिकायत पुलिस के लिए नक्सलियों को ढूंढने से भी बड़ी चुनौती साबित हो रही है. दरअसल, पुलिस के जवानों को आसमान में उड़ते हजारों परिंदों में से मालिक को धोखा देकर उड़न छू होनेवाले 'दगाबाज तोते' को पहचानना है. जानकारी के मुताबिक एक फरियादी ने कोतवाली थाने में पालतू दगाबाज तोते की खोज निकालने की कोतवाली टीआई से गुहार लगाई है. अब पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है कि आसमान में उड़ते हजारों परिंदों में से फरियादी का तोता कैसे  पहचाने और कैसे खोजबीन कर मालिक के सुपुर्द करे.

पुलिस से लगाई है मदद की गुहार

शहर के स्टेट बैंक चौक में रहने वाले प्रार्थी मनीष ठक्कर ने कोतवाली में आवेदन देकर बताया है कि कुछ दिन पहले पिंजरे में मौजूद पालतू तोता सुबह-सुबह उड़ गया. संदेह है कि लावारिस समझकर तोते को कोई ले गया होगा. उन्होंने आवेदन में दगाबाज तोते से परिवार के लोगों का भावनात्मक लगाव होने की बात कही. इसलिए पालतू तोते की पतासाजी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और चाहते हैं कि अब पुलिस भी खोजबीन में परिवार के लोगों की मदद करे.

Ambikapur News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का अंबिकापुर दौरा टला, नई ट्रेन के शुभारंभ की आस लगाए बैठे लोग मायूस

'दगाबाज तोते' की तलाश चुनौती

प्रार्थी मनीष ठक्कर ने आवेदन में लिखा है कि पुलिस उचित उपाय या कार्रवाई करे ताकि लापता तोता वापस मिल जाए. इस काम के लिए पूरा परिवार पुलिस से सहायता की अपेक्षा किए हुए है. थाना प्रभारी एमन साहू ने आवेदन लेकर गुमशुदा तोते की पतासाजी  के लिए उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है. गांजा, मर्डर, चोरी, नक्सल मामलो के अलावा साइबर अपराध की तफ्तीश में माहिर बस्तर पुलिस मामले को कैसे हल कर पाएगी, देखने वाली बात होगी.

Ambikapur: भगवान भरोसे हॉस्पिटल, करीब दो साल से कलेक्टर बंगले में ड्यूटी कर रहीं सरकारी अस्पताल की फिजियोथेरेपिस्ट