Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के बस्तर में चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी. आरोपी ने बेटे के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. मृतक ने पत्नी के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया था. परिजनों को युवक का धर्म बदलना नागवार गुजरा. मामला जिले के दरभा ब्लॉक के कापानार गांव का है.


मृतक की पहचान कोसा कवासी के रूप में हुई है. जमीन बंटवारे के लिए चाचा ने मूल धर्म में वापस लौटने की शर्त रख दी. शर्त के मुताबिक मूल धर्म में लौटने पर जमीन का हिस्सा मिलता. युवक ने चाचा की बात को मानने से इंकार कर दिया. जमीन बंटवारे का विवाद सुलझाने के लिए बैठक की गयी. बैठक में दोनों पक्षकारों के साथ ग्रामीण भी मौजूद थे.


जमीन बंटवारे का विवाद दोनों में बढ़ गया. चाचा ने बेटे के साथ मिलकर कोसा कवासी पर धारदार हथियार से वार कर दिया. घटना में भतीजे की मौत हो गयी. पति की मौत से सदमे में आयी पत्नी ने घर छोड़ दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना देने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों परिवार के बीच काफी लंबे समय से जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा था. दोनों परिवारों में आए दिन विवाद की स्थिति बनती थी.


चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट


दोनों गुट ने पखनार चौकी में आवेदन भी दिया था. ग्रामीणों की मौजूदगी में जमीन बंटवारे के लिए बैठक हुई. बैठक में विवाद इतना बढ़ा कि दसरू कवासी ने भतीजे की जान ले ली. घायल कोसा कवासी ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया.


घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि बीते साल भी संयुक्त खाते की जमीन पर बोए गए फसल को काटने का विवाद दोनों परिवारों में हुआ था.


जमीन के बंटवारे में पैदा हुआ विवाद


जमीन बंटवारे के लिए एक बार फिर चाचा भतीजे में विवाद हो गया. गुस्से में आकर दसरू ने बेटे माड़िया के साथ मिलकर कोसा कवासी पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में कोसा कवासी की मौत हो गई. दोनों आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया गया है.


पूछताछ में उन्होंने बताया कि जमीन का हिस्सा कोसा कवासी को देना नहीं चाहते थे. एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने कहा कि फिलहाल गांव में स्थिति अब सामान्य है. मृतक की पत्नी को तलाश किया जा रहा है. 


Radhika Khera Resigns: राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा- 'श्रीराम की भक्त और...'