Bastar Fighters: ट्रांसजेंडर वर्ग के लोगों में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई. जब इन्हीं में से कुछ थर्ड जेंडर बस्तर फाइटर्स में चयन होकर इतिहास में पहली बार खाकी वर्दी और हाथों में बंदूक लेकर गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने परेड में शामिल हुए. इन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी. दरअसल 26 जनवरी के मौके पर जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ध्वजारोहण किया और जिसके बाद जवानों ने मार्च पास्ट किया. इस मार्च पास्ट में पहली बार ट्रांसजेंडर ने भी जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर परेड किया. दरअसल हाल ही में बस्तर संभाग से कुल 9 ट्रांसजेंडर बस्तर फाइटर्स फोर्स में चयनित हुए हैं.


बस्तर फाइटर्स में भर्ती हुई, यह सभी बस्तर के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं. जगदलपुर शहर की रहने वाली दिव्या ने बताया कि उन्हें राजधानी रायपुर माना में ट्रेनिंग दी गयी, जिसके बाद उनकी तैनाती होने से पहले लाल बाग मैदान में परेड में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सबसे बड़ा अचीवमेंट था और अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका था. उन्होंने कहा कि हम कभी नहीं सोचते थे कि हम भी वर्दी पहनेंगे और जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर परेड करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री के सामने परेड कर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है.


समाज में जाएगा सकारात्मक संदेश


बस्तर के आईजी  सुंदरराज पी ने कहा कि सिर्फ बस्तर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में पहली बार थर्ड जेंडर की फोर्स में भर्ती की गई है और इन्हें 26 जनवरी को हुए परेड में शामिल किया गया. आईजी का कहना है कि इससे समाज में सकारात्मक सोच का संदेश जाएगा और उनके प्रति लोगों का सम्मान भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इन्हें अब ट्रेनिंग देने के बाद जल्द ही नक्सल मोर्चे पर भी तैनात किया जाएगा. वहीं पहली बार इस परेड में शामिल हुए ट्रांसजेंडरों को बकायदा मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया और उनका हौसला अफजाई भी किया. दरअसल बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती में बस्तर संभाग के सातों जिलों से कुल 2100 लोगों का चयन हुआ.


इनमें से बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में रहने वाले 9 ट्रांसजेंडर्स ने बकायदा फिजिकल टेस्ट की परीक्षाओं को पास करने के बाद लिखित परीक्षा भी पास किया. अब ये अपनी मेहनत और हुनर से बस्तर फाइटर्स में सेलेक्ट होकर देश की सेवा के लिए अपनी भागीदारी दे रहे हैं. इस परेड में शामिल हुए 6 थर्ड जेंडर ने इस पल को काफी महत्वपूर्ण पल बताया और साथ ही यह भी कहा कि उनके पूरे समाज के लोगों में काफी खुशी का माहौल है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ में किसानों ने निकाली तिरंगा ट्रैक्टर रैली, केंद्र सरकार से की ये मांग