Moist Shaheedi Diwas: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने अपने बंद के पहले ही दिन उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. नारायणपुर के पल्ली-बारसूर रोड में बुधवार को बंद के आह्वान को लेकर बैनर पोस्टर लगाने और सड़क पर पर्चे फेंके. इसके साथ ही बुधवार देर शाम नक्सलियों ने इसी सड़क पर कड़ेमेटा और कड़ेनार के बीच सड़क निर्माण कार्य मे लगे दो वाहनों में आग लगा दी. साथ ही सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की. मजदूरों ने बताया कि नक्सलियों ने उनसे उनके मोबाइल और पैसे छीन लिए. 

शहीदी सप्ताह मना रहे नक्सली

मजदूरों ने बताया कि नक्सलियों ने काम बंद करने की चेतावनी दी. इधर इस घटना के बाद मजदूरों और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. दरअसल नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे हैं और अपने शहीदी सप्ताह के दौरान बस्तर बंद को सफल बनाने के लिए इस तरह के उत्पात मचा रहे हैं. साथ ही मजदूरों से मारपीट और वाहनों में आगजनी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

Dantewada News: दंतेवाड़ा में दिखा दुनिया के सबसे छोटे प्रजाति का हिरण, सिर्फ 3 किलो है वजन

काम पर लौटने पर जान से मारने की धमकी

जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा से नारायणपुर को जोड़ने के लिए कड़ेमेटा और कड़ेनार के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है. सड़क निर्माण के लिए आसपास के रहने वाले ग्रामीण मजदूर लगे हैं. बुधवार की देर शाम 20 से भी ज्यादा संख्या में हथियारबंद नक्सली मजदूरों के पास पहुंचे और एक-एक कर सभी मजदूरों की पिटाई कर दी. मजदूरों ने बताया कि नक्सलियों ने उनका मोबाइल फोन और उनके पास रखे पैसे भी छीन लिए. वहीं निर्माण कार्य के लिए वहां खड़े दो ट्रैक्टरों के डीजल टैंक फोड़कर कर उसमें आग लगा दी.

तेज हुआ सर्चिंग अभियान

नक्सलियों ने ग्रामीणों को धमकी दी कि अगर फिर वह दोबारा काम में लौटते हैं तो उन्हें जान से मार देंगे. इधर पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गुरुवार सुबह मजदूरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के बंद को देखते हुए बस्तर पुलिस के सभी जवान पूरी तरह से सतर्क हैं, हालांकि देर शाम नक्सलियों ने मजदूरों से मारपीट की इसकी जानकारी पुलिस को नहीं लग पाई थी. फिलहाल इस इलाके में नक्सलियों की सक्रियता की जानकारी मिलने के बाद अब सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ में गोमूत्र की खरीदी शुरू, सीएम बघेल बने पहले विक्रेता, पांच लीटर के मिले 20 रुपये