Bastar Corona Cases: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इस बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. बस्तर में नये वेरिएंट का पता लगाने के लिए राजधानी रायपुर में मौजूद एम्स हॉस्पिटल के लैब में वैरिएंट के जांच के लिए अनुमति दी गई है. इसलिए अब जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल और इसके अलावा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन संचालित सभी कोविड जांच केंद्रों में इकट्ठा किए जाने वाले सैंपल में से पॉजिटिव पाए जाने वाले सैंपल की जांच के लिए एम्स रायपुर भिजवाए जाने के आदेश दिए हैं. ताकि जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) पूरी की जा सके.


जिले में हैं कितने एक्टिव केस?


जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना के संदिग्धों के सैंपल अगर जांच में पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें पुनः जांच के लिए  एम्स रायपुर भिजवाना होगा. इस आशय का आदेश राज्य ने बस्तर संभाग के दो मेडिकल कॉलेजों सभी सरकारी अस्पतालों के सिविल सर्जन और सीएमएचओ को भिजवाए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से एक बार फिर बस्तर जिले में कोविड ने रफ्तार पकड़ी है. ऐसे में नए वेरिएंट का कोई मरीज यदि मिलता है तो तत्काल उसकी जांच और उपचार जरूरी है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.  


बस्तर में हालांकि हालात काफी हद तक काबू में हैं, फिर भी एतिहात बरतते हुए पॉजिटिव पाए जाने वाले सैंपल की जांच रायपुर एम्स में किए जाने के निर्देश उन्हें मिले हैं. ताकि किसी भी तरह के संशय की स्थिति ना बनी रहे, हालांकि अब तक जितने सैम्पल भी भेजे गए हैं उसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. वहीं वर्तमान में बस्तर में 7 एक्टिव केस है और सभी होम आइसोलेट हैं.


यह भी पढ़ें:


Bastar News: मानसून की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, करोड़ों रुपये के कर्ज में डूबे हैं बस्तर के एक लाख से ज्यादा किसान


Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ DRG जवानों की मुठभेड़, एक इनामी नक्सली ढेर