Bastar Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग में हुई झमाझम बारिश के बीते 10 दिनों बाद बस्तरवासियों ने मौसम साफ होने की वजह से धूप देखा है. सिस्टम कमजोर पड़ने की वजह से मौसम साफ हो गया है और मंगलवार शाम से ही बादल छंट जाने से तेज धूप और उमस बढ़ गयी है. इधर अधिकतम तापमान दंतेवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तरवासियों को कुछ दिनों तक आफत की बारिश से राहत मिल सकती है. 

कुछ दिन तक मिलेगी राहतचक्रवात और मानसून के बादल दक्षिण बस्तर से आगे बढ़ जाने की वजह से मौसम साफ हो गया है और अगले कुछ दिनों तक बारिश से बस्तरवासियों को राहत मिल सकती है. फिलहाल 10 दिनों के बाद मूसलाधार बारिश से लोगो को राहत मिली है. हालांकि छत्तीसगढ़ में बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के साथ-साथ रायपुर और धमतरी में भी बारिश होने के पूरे आसार बने हुए हैं. 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से, पहले दिन इस मुद्दे पर हो सकता है भारी हंगामा

बाढ़ प्रभावित लोगों को राहतइधर बारिश थमने से सबसे ज्यादा राहत सुकमा और बीजापुर जिले के लोगों को मिली है. लगातार मूसलाधार बारिश की वजह यहां कई गांव और वार्ड टापू में तब्दील हो गए हैं. बारिश थमने के साथ ही अब धीरे धीरे इन इलाकों से पानी उतरने लगा है और प्रभावित लोगों ने राहत की सांस ली है. 

मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहाफिलहाल मौसम विज्ञानी एच.पी चन्द्रा ने बस्तर में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने का अंदेशा जताया है. साथ ही तापमान बढ़ने के साथ ही उमस भी बढ़ने की बात कही है. वहीं 10 दिनों बाद बारिश बंद होने से नेशनल हाइवे में लगा जाम भी पूरी तरह से खुल गया है. बारिश की वजह से पिछले 8 दिनों से आंध्र प्रदेश, तेलंगना और ओडिशा को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर आवागमन ठप पड़ा था.

Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं ताजा रेट, जानें- आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल का दाम?