Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के सरेखा गांव से दिल को झगझोर देने वाला मामला सामने आया है. इस खबर को सुनने के बाद से पूरे गांव वालों के आंखों मे आंसू हैं. यहां अपने बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद सदमे में आकर मां ने भी दम तोड़ दिया है. वहीं पिता का गंभीर बीमारी का इलाज अस्तपताल में चल रहा है.


बेटे की मौत की खबर सुनकर मां ने दम तोड़ा
जानकारी के मुताबिक सरेखा गांव में रहने वाले 14 साल का आर्यन नवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. पिछले दो दिनों से उसकी तबियत खराब थी. जब दो दिनों में उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुई तो उसे अस्तपताल ले जाया गया. लेकिन अस्तपताल ले जाते समय ही आर्यन ने रास्ते में दम तोड़ दिया.


इधर बेटे की मौत की खबर मां को लगते ही वो सदमे में आ गई, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में मां को अस्तपताल ले जा रहे थे, लेकिन मां ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर मां बेटे की मौत की खबर लगते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है. गांव के लोग परिजनों को संवेदना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.


Rajnandgaon News: खेत में मृत अवस्था में सैकड़ों पक्षियों के मिलने से हड़कंप, मौत की हो सकती है ये वजह


पिता अस्तपताल में भर्ती
मां बेटे की मौत के बाद एक दुखद खबर यह भी है कि पिता भी पीलिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है. पिता को गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के लिए राजनांदगांव रेफर किया गया है. पहले बेटे की मौत फिर बाद में मां की मौत हो गई, इसके उपर से पिता भी गंभीर बीमारी से ग्रसित है. यह सब सुनने से तो यही लगता है कि एक हंसते खेलते परिवार पूरी तरह से बिखर गया है.


वहीं बेटे की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. गुंडरदेही विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रेणुका प्रसन्ना ने बताया कि बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा था. इसकी मौत की वजह संदिग्ध है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत का सही कारण पता चल पाएगा.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर में डॉक्टरों की हड़ताल से बढ़ी मरीजों की परेशानी, दी ये चेतावनी