Religious Conversion Case: राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब धर्मांतरण की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मकान को घेर लिया. संगठन को सूचना मिली थी कि कोटा इलाके के एक मकान में हिंदू समुदाय के लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. इसके बाद बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया.

संदिग्ध मकान में से 100 से भी ज्यादा लोग मौजूद

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस मकान को उन्होंने घेरा, वहां 100 से अधिक लोग मौजूद थे. बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि एक विशेष समुदाय द्वारा महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है. मौके पर पहुंचने पर अंदर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मिले, जिससे संदेह और गहरा गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला कराया शांत

घटना की सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और शांति बहाली कराई. मौके पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें मकान मालिक और आयोजनकर्ताओं से भी सवाल-जवाब किए गए.

जांच कर दर्ज होगी FIR

बजरंग दल की ओर से इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है, और सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

इलाके में पुलिस तैनात

घटना के बाद इलाके में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस की नजर संवेदनशील इलाके पर बनी हुई है ताकि किसी भी अफवाह या उकसावे से माहौल न बिगड़े. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच पूरी होने तक अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.