Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन और रमलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. इसका असर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) जिले में भी देखने को मिल रहा है. यहां रामदरबार और बजरंग बली के मूर्ति की डिमांड भी काफी अधिक बढ़ गई है. जहां साल भर में अम्बिकापुर नगर के प्रतिष्ठान मूर्ति भंडार से आठ से दस बड़ी मूर्तियों की बिक्री होती रही, वहीं इस बार सिर्फ जनवरी माह में ही यह संख्या 15 से 18 तक पहुंच गई है.
इसके साथ ही घरों के लिए महीने में एक दो पीतल की रामदरबार की मूर्ति की जगह अब लगभग हर रोज इसकी खरीददारी हो रही है. मूर्ति भंडार के संचालक श्याम मोटवानी ने बताया कि सरगुजा में राजस्थान के अचनेरा धौलपुर से लाल पत्थर के भगवान हनुमान की मूर्ति पहुंच रही है. श्याम मोटवानी ने बताया कि छितौली से काले मार्बल के शिवलिंग और मकराना, डौसा और किशनगढ़ से सफेद मार्बल के रामदरबार की मूर्तियां लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं.
राम दरबार की मूर्ति की डिमांड बढ़ीश्याम मोटवानी ने बताया कि वियतनाम मार्बल से भी अब राजस्थान के कारीगर राम दरबार की मूर्ति तैयार कर रहे हैं और इसकी डिमांड भी बढ़ी है. मूर्ति भंडार में भारतीय और वियतनाम मार्बल से बनी रामदरबार की मूर्ति की कीमत 12 हजार रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक है. वहीं पीतल की रामदरबार की मूर्तियों की कीमत पांच सौ रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक है. सरगुजा में रामध्वज की मांग भी भारी तादात में हो रही है. इसके लिए पूजा सामग्री दुकानों के साथ-साथ फुटकर विक्रेताओं ने भी अब दुकानों में रामध्वज सजा लिए हैं.
पहली बार सरगुजा में रामध्वज की मांग बढ़ीघरों और छतों में लगाने के लिए पहली बार सरगुजा में रामध्वज की मांग इतनी बड़ी तादात में हो रही है. एक पूजा सामग्री के संचालक ने बताया कि पहली बार सरगुजा में आधे से लेकर दो मीटर तक के रामध्वज की बिक्री भारी तादात में हो रही है. राम भक्त श्रद्धालु प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में फहराने के लिए इसकी मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अधिकतर मीडियम साइज के ध्वज की मांग ज्यादा है. मंदिर और घरों में फहराए जाने के लिए दो-दो मीटर तक के ध्वज की डिमांड भी लगातार आ रही है.
अम्बिकापुर के मंदिरों में प्रशासन का स्वच्छता अभियानयह ध्वज 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं. वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस को लेकर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम अम्बिकापुर के महामाया मंदिर, ब्रम्ह वॉर्ड के राम मंदिर, गांधीनगर के हनुमान मंदिर और साईं मंदिर सहित अन्य स्थलों की सफाई भी की गई. इस स्वच्छता अभियान में जनप्रतिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और जनसामान्य सभी हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंं-Chhattisgarh: मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली रतन कश्यप उर्फ सलाम, आधे घंटे के जॉइंट ऑपरेशन में जवानों ने किया ढेर