Ram Mandir Opening: अयोध्या (Ayidhya) में राम मंदिर (Ram mandir) के शिलान्यास और रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारी हो रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में भी 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश के सबसे बड़े तालाब में शुमार और बस्तर की ऐतिहासिक धरोहर दलपत सागर प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले यानी 21 जनवरी की रात लाखों दीयों से जगमगाएगा. इस दीपोत्सव में शामिल होने के लिए बस्तर के लोगों से जिला प्रशासन ने अपील की है.
बस्तर कलेक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर में ढाई लाख दीये प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इस ऐतिहासिक सरोवर में दीप प्रज्वलित करने के लिए सभी सामाजिक संगठन, युवाओं और महिलाओं से भी अपील की गई है. दरअसल शासन के द्वारा इस ऐतिहासिक सरोवर को राम वन गमन पथ से जोड़ा गया है और पिछले कुछ सालों में इसकी कायाकल्प कर इसके स्वरूप को भी बदला गया है. पिछले दो सालों से कार्तिक महीने में यहां दीपोत्सव मनाया जाता है.
पिछले साल भी दो लाख दीप प्रज्वलित हुए थेबीते साल दलपत सागर में दो लाख दीप प्रज्वलित किए गए थे. वहीं अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी को इस दलपत सागर परिसर में करीब ढाई लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा 21 जनवरी को आयोजित होने वाले दीपोत्सव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए कई सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजन के लिए तेल और दीये दिए जा रहे हैं.
21 जनवरी को होगा दीपोत्सववहीं बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि पिछले साल भी दीपोत्सव का आयोजन किया गया था और इस आयोजन में बस्तरवासियों ने दीए, बाती और तेल दान किया था, जिसके चलते युवोदय वॉलिंटियर और शहरवासियों की मदद से दलपत सागर के परिसर में चारों ओर दो लाख दीप प्रज्वलित किए गए थे. इस बार भी 21 जनवरी को इस दीपोत्सव के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है.