Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर (Ambikapur) पुलिस ने एक कार से करीब 16.48 लाख रुपये का 85.5 किलो गांजा बरामद किया है.  इस दौरान कार सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर फरार हो गए. एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला और अम्बिकापुर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि यह सूचना मिली थी कि रायगढ़ (Raigarh) की ओर से एक कार जा रही है जिसमें बड़े पैमाने पर गांजा है और उसे शहर की ओर ले जाया जाएगा. पुख्ता खबर पर दरिमा मोड के करीब घेराबंदी की गई. इसी दौरान कार अचानक सड़क पर रुकी और उसमें से दो बदमाश नीचे उतर दौड़ लगा फरार हो गए. 

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 85 किलोग्राम गांजा बोरी में रखा हुआ पाया. पुलिस द्वारा गांजा के साथ कार को भी जब्त किया गया है. मौके पर पुलिस की टीम ने कार से नीचे उतर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. इस कार्रवाई में सीएसपी समृतिक राजमाला के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह बस स्टैंड प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, विजय रवि, सियाराम मरावी, आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल सिंह, रूपेश महंत, इदरिश खान, शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह, चंचलेश सोनवानी, राजेश किंडो, प्रदीप सिंह, उम्मीद राम भगत, संजय कुजूर सक्रिय रहे.

ओडिशा की ओर से तस्करी की संभावनाबताया जा रहा है कि ओडिशा गांजा तस्कारी का प्रमुख अड्डा बना हुआ है. ओडिशा से न सिर्फ चार पहिया वाहन बल्कि दो पहिया और भारी वाहनों में भी गांजा तस्करी का खुलासा हो चुका है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः कार सवार तस्करों के द्वारा ओडिशा से ही गांजा लाया जा रहा था और शहर में खपाने की योजना थी या दूसरे इलाके में ले जाते. पुलिस का कहना है कि कार से फरार हुए संदिग्धों की पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें-  Sukma: आदिवासी महासभा ने मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सलियों को बताया आम ग्रामीण, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप