ICICI Bank Employee Missing in Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक बैंक कर्मी लापता हो गया है. पुलिस पिछले तीन दिनों से तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान हैं.  पुलिस ने परिजनों की आशंका दूर करने के लिए महान नदी में गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू  ऑपरेशन चलाया, मगर सफलता नहीं मिली. लापता बैंक कर्मी की खबर नहीं लगने से परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. 

3 दिनों से बैंक कर्मी लापता, तलाश जारी

लटोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करवां निवासी 26 वर्षीय शुभम कुमार आईसीआईसीआई बैंक अम्बिकापुर में पब्लिक रिलेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत है. 27 जुलाई को सुबह घर से बैंक जाने के लिए निकला शुभम देर शाम तक नहीं पहुंचा. स्थानीय स्तर पर पतासाजी करने के बाद परिजनों ने जानकारी लटोरी पुलिस को दी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बैंक कर्मी की तलाश तेज की. मगर तीन दिनों बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस हर एंगल से जांच कर लापता युवक को खोज रही है. 

Amarnath Yatra News: अमरनाथ यात्रा पर गए छत्तीसगढ़ के 3 यात्री भू-स्खलन में घायल, पीड़ितों ने मंत्री से मांगी मदद

पुल पर लावारिस हालत में मिली बाइक

पुलिस ने बताया कि लापता युवक शुभम की बाइक और परिचय पत्र खडगंवा स्थित महान नदी पर लावारिस हालत में बरामद हुए थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर खड़गंवा पुलिस ने बाइक को जब्त कर मामले की जानकारी लटोरी पुलिस को दी. परिजनों की आशंका को दूर करने के लिए आज महान नदी में गोताखोरों को उतारा गया, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा. लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक ने बताया कि युवक 27 जुलाई को बैंक गया था.

पुलिस को 28 जुलाई को जानकारी मिली कि शुभम आईसीआईसीआई बैंक में पब्लिक रिलेशन मैनेजर के पद पर है. चौकी में 28 जुलाई की शाम को रिपोर्ट कराई गई. पुलिस की खोजबीन में बाइक महान नदी की पुलिया के पास मिली है. नदी के पास बाइक मिलने पर गोताखोरों को बुलाया गया था, इसके अलावा मछुआरों ने भी नदी में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस लापता बैंक कर्मी की खोजबीन में जुटी हुई है. 

Chhattisgarh: बिजली गिरने से महासमुंद जिले में पांच लोगों की मौत, सीएम ने की 4-4 लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा