Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता दल ने अम्बिकापुर शहर के खरसिया रोड स्थित बंडाबहरा स्थित बालभगवान पांडेय की गोदाम में दबिश देकर पंजाब की भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. 165 पेटी पंजाब की विदेशी शराब का बाजार मूल्य 14 लाख रूपए आंका गया है. सरगुजा में इतनी बड़ी मात्रा में किसी दूसरे राज्य के शराब जब्ती का संभवतः यह पहला मामला है. सरगुजा में पंजाब से विदेशी शराब के पहुंचने की सूचना सीधे कार्यालय उपायुक्त आबकारी को मिली थी.


165 पेटी शराब की गई बरामद
उपायुक्त विजय सेन शर्मा के निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरगुजा रंजीत गुप्ता ने संभागीय उड़नदस्ता दल के साथ बंडाबहरा गोदाम में छापा मार कार्रवाई की. गोदाम में दी गई दबिश के दौरान वहां एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार क्रमांक सीजी 15 बी 8876 में 20 पेटी पंजाब प्रांत की स्पेशल विस्की लोड थी. कार से शराब जब्ती के बाद उड़नदस्ता दल ने गोदाम की भी तलाशी लेना शुरू किया और पीछे बने एक कमरे कुल 165 पेटी में 1450 लीटर विदेशी शराब जब्ती की कार्रवाई हुई. इस मामले में आरोपी बालभगवान पांडेय के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क), 34(2),36 व 59 (क) के तहत कार्रवाई करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया गया. 


पहली बार पहुंची सरगुजा में इतनी बड़ी खेप
सरगुजा में अब तक पड़ोसी प्रांत मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और झारखंड क्षेत्र से ही विदेशी शराब पहुंचने की खबर और जब्ती की कार्रवाई भी होती रही है. लेकिन यह पहला मौका है जब पंजाब प्रांत से विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंचने का खुलासा आबकारी विभाग द्वारा किया गया है. आबकारी विभाग का मानना है कि यह विदेशी मदिरा संभवतः नए वर्ष में खपाने के लिए मंगाया गया था.


मामले की तह तक पहुंचने हो रही है छानबीन
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा में पंजाब प्रांत की भारी मात्रा में विदेशी शराब की जब्ती के इस मामले में आबकारी विभाग की विवेचना अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपी द्वारा यह शराब पंजाब प्रांत में कहां से मंगवाई गई थी. उन्होंने कहा कि नए वर्ष में अवैध शराब के भंडारण की संभावना को देखते हुए आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार गश्त कर रही है. 


यह भी पढ़ें: Vishnu Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में विष्णु कैबिनेट के विस्तार के बाद अब विभागों पर सस्पेंस! आज पीएम मोदी से मिलेंगे मुख्यमंत्री