Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने कांग्रेस नेता के घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी में कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. दरअसल, गांधीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत चोपड़ापारा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जायसवाल होटल के संचालक श्यामलाल जायसवाल का घर है. वहीं बुधवार की रात वे अपनी होंडा सिटी कार को अपने घर के सामने पार्क किए थे. उक्त कार में देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई.

देर रात कार में लगी आगइस संबंध में कांग्रेस नेता का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. किसी असामाजिक तत्व ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कार मालिक श्यामलाल जायसवाल ने बताया कि बुधवार की रात में करीब 1:30 बजे के आसपास 8-10 बार किसी अज्ञात व्यक्ति का बार-बार फोन आ रहा था. उन्हें लगा  कि कोई शराब पीकर ऐसा कर रहा है इसलिए उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और वह सोने चले गए. इसके बाद 2:45 बजे पड़ोस में रहने वाले फैमिली के यहां से घर के दूसरे मोबाईल में कॉल आया जिन्होंने बताया कि आपके गाड़ी में आग लग गई है.

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आगइसके बाद जब घर से बाहर निकले तो गाड़ी में आग की तेज लपटें निकल रही थी. तब पाइप लाइन से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया. दमकल वाहन को फोन किया गया लेकिन उन लोगों ने आने में देर कर दी और पूरी गाड़ी जल गई. बची खुची आग को दमकल कर्मियों ने बुझाया और वापस चले गए. इसके बाद जब वे घर के अंदर गए तो सीसीटीवी फुटेज देखने लगे तो कार में फिर से आग की लपटें निकल रही थी. इसके बाद फिर दमकल वाहन को बुलाया गया. होंडा सिटी गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई. उन्होंने आगे कहा कि किसी असामाजिक तत्व ने ऐसा किया होगा. इसे राजनीतिक दुर्भावना भी नहीं कहा जा सकता. किसी असामाजिक तत्व द्वारा ऐसा किया गया है.

जांच में जुटी पुलिसएडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह सूचना प्राप्त हुई है कि कल कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा चोपड़ापारा स्थित घर के बाहर जो कार खड़ी थी उस पर आग लगा दी गई है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस को अपराध दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इसमें सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. अगर वहां सीसीटीवी फुटेज लगे हैं तो उसे भी चेक किया जाएगा. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामलाल जायसवाल भटगांव विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भी रहे हैं. ये कभी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के सबसे खास नेता माने जाते थे और वर्तमान में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी नेता है.

ये भी पढ़ें-

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ महतारी का किसने किया अपमान? चुनाव के पहले बीजेपी और कांग्रेस में सियासत शुरू