Surguja  News: सरगुजा जिले का अंबिकापुर शहर पिछले एक-डेढ़ महीने से लगातार चोरों के निशाने पर है. चोरी के बढ़ते मामले में पुलिस को अब तक कोई खास कामयाबी तो नहीं मिली है, लेकिन ब्राउन शुगर के एक मामले में मिली सफलता से पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि कार्रवाई के बलबूते पुलिस चोरों को ना पकड़ पाने वाली अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रही है. सरगुजा जिले में नशे का कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है. नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने दो आरोपियों के कब्जे से 24.84 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. आरोपियों में से एक नाबालिग है.

25 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर पुलिस ने थपथपाई पीठ

दोनों आरोपी ब्राउन शुगर बेचने के लिए बास बाड़ी में बाइक पर बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. ब्राउन शुगर बिक्री की फिराक में लगे आरोपियों की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मुखबिर के बताए लोकेशन पर पहुंचकर राजकिशोर गुप्ता  निवासी देवीगंज रोड और एक नाबालिग बच्चे को पकड़ लिया. आरोपियों के कब्जे से 24.84 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत बाजार में 5 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने अंबिकापुर कोतवाली थाना में धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नगर सेना के जवान ने किया युवती से रेप, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत मिली कामयाबी

एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सरगुजा पुलिस की तरफ से नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत गोरखधंधे में शामिल लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में कोतवाली थाना अंबिकापुर को सूचना मिली कि ब्राउन शुगर बेचने के लिए दो आरोपी घूम रहे हैं. दोनों की घेराबंदी करके पकड़ा गया है. आरोपियों के पास से लगभग 25 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है. एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई है.

पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग है. बाइक पर ब्राउन शुगर बेचते हुए पकड़ा गया है. आरोपियों के कब्जे से जब्त ब्राउन शुगर 5 लाख रुपए का है. कार्रवाई में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, अलरीक लकडा, उप निरीक्षक रामनरेश गुप्ता, प्रमोद पाण्डेय, सरफराज फिरदौसी, आरक्षक मंदु गुप्ता, कुन्दन सिंह, शिव राजवाडे, सीनु फिरदौसी, मनीष सिंह, अतुल सिंह, विमल कुमार, साहबाज अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

Chhattisgarh News: दुर्ग के 60 वार्डों में दो दिन नहीं आएगा पानी, नगर निगम ने दी ये सलाह, जानें- कब से दोबारा होगी सप्लाई