Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लाखो भूमिहीन कृषि मजदूरों को इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं. गणतंत्र दिवस पर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को पहली किश्त जारी किया जाएगा. इस योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को सालाना 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है.

26 जनवरी को दी जाएगी पहली किश्तदरअसल, 1 सितम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक हितग्राहियों का पंजीयन किया गया था. इसके बाद प्रदेश के 3 लाख 56 हजार 485 पात्र परिवार की पहचान हुई है. अब इन सभी लाभार्थियों को 26 जनवरी को पहली किश्त जारी की जाएगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में यह घोषणा की है. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन के बजट मे का प्रावधान किया गया है.

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना गौरतलब है कि 2021 में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना को शुरुवात की गई है, इस योजना का लक्ष्य खेतिहर मजदूरों को आर्थिक सहायता पहुंचाना है. पात्र लोगों को हर वर्ष 6 हजार रुपए दिया जाएगा, पात्र लाभार्थी को अलग अलग किश्तों में ये रकम मिलेगी. राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ उठाने के लिए कई शर्तों का पालना जरूरी है. इसमें छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जिन परिवारों के पास खेती के लिए भूमि नहीं है. गाय चरवाहा, लकड़ी और लोहे का काम करने वाले, मोची, नाई, धोबी जैसे पारंपरिक काम करने वाले जरूरतमंद की सहायता की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: रायगढ़ एसपी ने 12 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के किए तबादले, जानिए डिटेल्स

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में 24 सौ नए कोरोना संक्रमित मिले, रायपुर में पॉजिटिविटी रेट 11.17 फीसद हुई