Adipurush Ban Controversy: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में भी सिनेमाघरों में लगी आदिपुरुष फिल्म को लेकर लोगों ने जमकर बवाल मचाया है. सक्षम संस्था के युवाओ ने आदिपुरुष फिल्म को तत्काल सिनेमाघरों से उतारने और फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर बस्तर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही शहर के कुछ सिनेमा घरों में लगे आदि पुरुष फिल्म के पोस्टर को भी उतारा है और अगले 4 दिनों में शहर के सभी सिनेमाघरों में लगी आदिपुरुष फिल्म को पर्दे से हटाने की मांग की है. शनिवार देर शाम सक्षम संस्था के युवाओं ने शहर के झंकार सिनेमा घर में लगी आदिपुरुष फिल्म के पोस्टर को हटाया. इस दौरान सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शहर के सभी सिनेमाघरों में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की कही बातसक्षम संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि आदिपुरुष फिल्म रामायण के आधार पर बनाई गई है .लेकिन इसमें देवी- देवताओं का अपमान किया गया है जो कि अशोभनीय है. इससे पूरा हिंदू समाज आहूत व आक्रोशित है. जिस तरह से फिल्म में डायलॉगबाजी और घटिया मानसिकता से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से इस फिल्म को बनाया गया है और सीधे-सीधे भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और भगवान बजरंगबली को अपमानित किया गया है. वह हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता है.
इसके चलते फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर फिल्म को तत्काल जगदलपुर के सभी सिनेमाघरों से हटाने की मांग की है, वरना शहर के सभी हिंदू संगठन के साथ ही सक्षम संस्था के युवाओं ने खुद सिनेमाघरों से फिल्म बंद कराने की चेतावनी दी है.
अगले 4 दिनों में सिनेमाघरों से फिल्म को हटाने की दी चेतावनीइधर आदिपुरुष फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के बाद सिनेमाघरों के मालिकों ने सुरक्षा की मांग की है. हालांकि कुछ सिनेमाघरों के मालिकों ने फिल्म हटाने का आश्वासन दिया है. लेकिन इस फिल्म का विरोध कर रहे युवाओं के द्वारा किसी तरह के सिनेमाघरों में तोड़फोड़ ना हो इसके लिए सुरक्षाबल को भी तैनात किया गया है. हालांकि सक्षम संस्था के युवाओं ने सिनेमाघरों के मालिकों को 4 दिन का समय दिया है इसके बाद भी आदिपुरुष फिल्म को नहीं हटाने पर इस फिल्म को हटाने के लिए खुद को सक्षम बताया है. फिलहाल युवाओं ने कुछ सिनेमाघरों से आदिपुरुष फिल्म के पोस्टरों को उतार दिया है.
यह भी पढ़ें: Adipurush: श्रीराम के ननिहाल से उठी 'आदिपुरुष' को बैन करने की मांग, CM बघेल ने कहा- 'हमारे भांचा अपमान नहीं सहेंगे'