Chhattisgarh News: छतीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार 22 जुलाई को एक डीजल से भारा टैंकर के पलटने की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. यह घटना जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी मोड़ पर हुई, जहां अंबिकापुर-बनारल मार्ग पर एक डीजल से भरा टैंकर का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया. टैंकर के पलटते ही उसमें से डीजल सड़क पर बहने लगा. गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि या विस्फोट नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी का ध्यान खींचा.
घटना के दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची
दरअसल, जैसे ही टैंकर से डीजल बहने की खबर आसपास के लोगों में फैली, वैसे ही भारी संख्या में गांव के पुरुष, महिलाएं यहां तक कि बच्चे भी बाल्टी, ड्रम, बोतल, ग्लास और बर्तनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों ने बिना अपनी जान की परवाह किए डीजल बर्तनों में भरना शुरू कर दिया. कुछ लोग साइकिल और स्कूटर पर डीजल के डिब्बे ढोते नजर आए, जबकि कुछ ने मोटरसाइकिल और कार से डीजल भरकर ले जा रहे थे. घटना के दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई
कुछ मौके पर मौजूद लोग घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, जिसमें गांव वाले डीजल लूटने में बिजी दिख रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग डीजल कैसे तरह-तरह के बर्तनों में भर रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले पुलिस ने लोगों को डीजल भरने से रोका.
उसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए टैंकर को सीधा किया और कब्जे में लिया. साथ ही साथ सड़क को साफ कराया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर को मामूली से चोट आई है.