Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यह घटना शहर के व्यस्त इलाके में हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला और उसकी छोटी बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई, जबकि बच्ची को कोई गंभीर चोट नहीं आई. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
कार और स्कूटी की हुई टक्कर
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपनी बच्ची के साथ स्कूटी पर जा रही थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला और बच्ची दोनों सड़क पर गिर गए. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर दोनों को संभाला. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद कार चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश कर रही है.
प्रशासन से की गई सख्ती की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार में वाहन चलते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई सख्ती नहीं की जाती. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और निगरानी बढ़ाई जाए. हादसे की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि दोषी जल्द ही पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Video: असली सुपरमैन! मां पर किया हमला तो बिना डरे सांड से भिड़ गया बच्चा, वीडियो देख ठोकेंगे सलाम