Bastar news:छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओ ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. शहरी इलाकों के साथ गांव गांव में भी चुनावी बैठके ले रहे हैं. बस्तर सँभाग के 12 विधानसभा सीटों में भाजपा- कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी की भी नजर है, इसलिए खुद आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी इन दिनों बस्तर संभाग के अलग-अलग विधानसभा का दौरा कर रहे हैं.


 चित्रकोट विधानसभा में पार्टी के बैठक के बाद  प्रदेश अध्यक्ष ने जन चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी, इस दौरान 250 की  संख्या में आदिवासियों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया... इसके अलावा उन्होंने कहा कि बस्तर में लगातार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं भाजपा और कांग्रेस के भी कार्यकर्ता पार्टी के लोगों से नाराज होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.. जिससे निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को बस्तर में इसका लाभ मिलेगा.


बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में फोकस
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी  ने बताया कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी  और  इन सीटों में चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि बिलासपुर में हुए पार्टी के  सभा में हजारों की संख्या में जो जन सैलाब देखने को मिला ऐसे में यह साफ होता है कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बार तीसरा विकल्प ढूंढ रही है, भाजपा और कांग्रेस के वादा खिलाफी से त्रस्त हो चुकी है, इसलिए आम आदमी पार्टी इस विधानसभा चुनाव में पूरे 90 सीटों में अपने प्रत्याशी खड़ा कर रही है.


 उन्होंने बताया कि बस्तर भी पिछले कई सालों से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है लेकिन दोनों ही सरकारें नक्सल समस्या को सुलझाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, निर्दोष आदिवासी ग्रामीण मारे जा रहे हैं, कई जवान शहीद हो रहे हैं ,लेकिन इस समस्या का हल निकालने में  दोनो ही  सरकारें  कोई ध्यान नहीं दी है, नक्सल समस्या के साथ यहां के आदिवासी विकास से काफी अछूते हैं, इस वजह से दिल्ली के तर्ज पर छत्तीसगढ़ का भी विकास करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है, और इस चुनाव में अपना पूरा दमखम लगा रही है, उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बस्तर में भी एक विशाल आम सभा को संबोधित करने वाले हैं.


यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, CM बघेल के विभागों में कटौती, टीएस सिंह देव को मिली नई जिम्मेदारी