गुवाहाटी: असम में सत्तारूढ़ बीजेपी ने शनिवार को 36 सदस्यीय तिवा स्वायत्त परिषद (टीएसी) के चुनावों में 33 सीटों पर जीत दर्ज की है. हाल में संपन्न बोडोलैंड प्रांतीय परिषद के चुनाव में भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. असम राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, बीजेपी के कनिष्ठ सहयोगी असोम गण परिषद (एजीपी) ने दो सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी कांग्रेस केवल एक सीट पर सफल रही.

आयोग ने अपने परिणाम अपडेट में कहा कि बीजेपी की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) ने दो सीट जीतीं, जबकि विपक्षी कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमट गई. मतगणना अपडेट के अनुसार, सत्ताधारी पार्टी ने अधिकतर सीटों पर कांग्रेस को पराजित किया और कुछ स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को हराया.

एएसईसी ने कहा कि गोभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के मनिराम पातर निर्विरोध जीत गए हैं. 36 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 124 उम्मीदवार मैदान में थे जिसके लिए मतदान 17 दिसंबर को हुआ था. कुल 3,08,409 मतदाताओं में से 71 फीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है.

असम BTC चुनाव रिजल्ट असम में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. सत्तारूढ़ बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) 17 सीटों पर चुनाव जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.

यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को 12 सीटों पर जीत मिली. वहीं बीजेपी 9 और कांग्रेस-गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) को एक-एक सीटों पर जीत हासिल हुई है. बीपीएफ और भाजपा राज्य सरकार में तो सहयोगी दल हैं लेकिन इस चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही थीं और चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर हमलावर भी रही थीं.

ये भी पढ़ें- आम आदमी की तरह अचानक रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी, यूं दिखे नतमस्तक

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में खर्च हो चुके हैं 5 करोड़ रुपये, जनता के करोड़ों रुपये स्वाहा पर अब तक नतीजा नहीं