सुपौलकिशनपुर थाना के करहैया गांव के एक युवक की शुक्रवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने दोस्तों के साथ बाजार आया था. लौटने के दौरान क्योटापट्टी गांव के समीप किसी ने उसके पेट में चाकू मार दिया. कुछ युवक उसे किशनपुर पीएचसी में भर्ती कराने के लिए ला रहे थे लेकिन रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया.  


पुलिस ने किया लोगों को समझाने का प्रयास


युवक की पहचान करहैया गांव निवासी बिलट पासवान के 30 वर्षीय बेटे संजय पासवान के रूप में हुई है. मौत की सूचना पर पहुंचे स्वजन और ग्रामीण बाजार स्थित गोल चौक के समीप हाईवे को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास भी किया.


अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे लोग


घटना के बाद सड़क जाम के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. स्वजनों ने सड़क जाम को खत्म नहीं कर रहे थे. उनका कहना था कि जब तक डीएम-एसपी घटनास्थल पर नहीं आते हैं तब तक सड़क जाम नहीं तोड़ेंगे.


अपराधियों को चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाई


इस दौरान थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि युवक को किसी धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की गई है. जांच की जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने मृतक के स्वजनों को अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही.  


यह भी पढ़ें- 


जमुईः आंजन नदी में डूबने से एक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर, नहाने के लिए गए थे दोनों


बिहारः स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली रद्द होने पर मुजफ्फरपुर में हंगामा, महिला अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज