कैमूरः मोहनिया चेक पोस्ट पर किन्नरों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर दर्जनों किन्नरों ने रविवार को मोहनिया थाने में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई. किन्नरों ने कुछ युवकों पर जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

   


किन्नरों के गुरु सोनू किन्नर ने बताया कि उन लोगों को सरकार की तरफ से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता है. मजबूरी में वे लोग कहीं नाचते गाते हैं. जब वह भी काम नहीं मिलता है तो इन दिनों भीख मांग कर किसी तरह से सबका गुजारा हो रहा है और इनका पेट चल रहा है.


सोनू ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों से समेकित चेक पोस्ट पर वे लोग भीख मांग रहे थे. चेक पोस्ट के बगल के अकोढ़ी और उसरी गांव के लड़कों ने उनके साथ जबरदस्ती करने लगते हैं और अवैध संबंध बनाने के लिए कहते हैं. इतना ही नहीं बल्कि उनसे पैसे भी छीनने लगते हैं और रंगदारी टैक्स मांगते हैं.


कार्रवाई नहीं होने पर सड़क जाम की चेतावनी


उन लोगों ने विरोध किया तो शनिवार की रात रात उन्हें लाठी, डंडा और हॉकी से पिटाई कर एक साथी किन्नर का हाथ तोड़ दिया. परेशान होकर उन लोगों ने मोहनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. कार्रवाई नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी भी दी है.


वहीं, इस संबंध में मोहनिया थाना प्रभारी ने 12 घंटे में गिरफ्तारी की बात कही है. मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया किन्नरों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. उनके दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः बढ़ती आबादी के पीछे अशिक्षा और गरीबी वजह, जीतन राम मांझी ने की ‘कॉमन स्कूलिंग सिस्टम’ की मांग


Bihar Politics: चिराग और तेजस्वी को JDU ने बताया फुंका हुआ कारतूस, कहा- दोनों मिलकर करें ये काम