Tej Pratap Yadav News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी से छह साल के लिए बाहर किए जा चुके हैं. अनुष्का यादव का मामला सामने आने के बाद लालू यादव ने उन्हें परिवार से भी बाहर कर दिया है. इन सबके बीच बड़ा सवाल है कि आखिर तेज प्रताप के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई क्या किसी साजिश के तहत हुई है? उनकी लड़ाई आखिर किससे है, तेजस्वी यादव या संजय यादव? इस तरह के तमाम सवालों पर तेज प्रताप यादव ने एबीपी न्यूज़ से खुलकर बात की है.
लड़ाई को लेकर किए गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, "हमारी लड़ाई किसी से नहीं है. जो हमसे लड़ेगा मेरी लड़ाई उससे हो जाएगी. तेजस्वी यादव से क्यों लड़ाई होगी? हमारे भाई हैं वो. छोटे भाई हैं." तेज प्रताप ने एक सवाल पर कहा, "हम इतना लोभी नहीं हैं कि हमको कुर्सी चाहिए. चिपके रहना है. बड़े बेटे हैं वो अलग बात है. राम जी भी बड़े बेटे थे. 14 साल का वनवास हुआ न? समझिए कि हम वनवास में हैं."
एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर कि कौन है जिनके कारण आपको वनवास झेलना पड़ा? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब जो भी लोग हैं उस पर हम फोकस नहीं करना चाहते हैं. हम अपने काम पर फोकस किए हुए हैं.
'अन्याय करने से क्या होगा… जब भगवान हमारे साथ'
आगे एक सवाल पर कि सूत्र कहते हैं कि जो संजय यादव हैं वो आपके खिलाफ तेजस्वी यादव का कान भरते हैं. फिर तेजस्वी यादव आपको लेकर एक्शन लेते हैं. इस पर उन्होंने कहा, "जो लोग कहते हैं इस तरीके की बात तो फिर आप उन्हीं से पूछ लीजिए. हमने तो नाम किसी का लिया नहीं..." अन्याय कौन कर रहा है आपके साथ? इस पर कहा कि अन्याय करने से क्या होगा. जब भगवान हमारे साथ हैं, पूरी जनता हमारे साथ है तो अन्याय करने से क्या होगा? जिन लोगों ने किया है उनको सबक मिलेगा.
जब पूछा गया कि छह साल के लिए पार्टी से निकाला गया तो आपको क्या लगा? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि भावुक तो सब लोग होते हैं. जो संगठन में रहेगा तो भावुक तो हो जाएगा.