पटना: मशहूर फिल्म अभिनेता और बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपुत को न्याय दिलाने की मुहिम में जुटी जस्टिस फॉर सुशांत की टीम ने पटना के स्लम में मास्क और टी शर्ट बांटा. इस मुहिम में सुशांत के 14 साल तक साथ रहे उनके ट्रेनर गणेश भी मौजूद थे.

सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम

14 जून को मुंबई में सुशांत की मौत हुई थी, जिसकी जांच अब भी जारी है. ऐसे में सुशांत की मौत के चार महीना पूरा होने पर उनके सपनों को जिंदा रखने की कोशिश में चलाई जा रही है ये मुहिम. जिसका उद्देश्य गरीबों की सेवा कर सुशांत के सपनों को सच करना और सुशांत को न्याय दिलाना है.

सुशांत के ट्रेनर और दोस्त ने कहा

14 सालों तक सुशांत के ट्रेनर रहे उनके करीबी गणेश इस मुहिम में शामिल होने पहुंचे तो भावुक हो गए. गणेश ने कहा की सुशांत की मौत का सच सामने आना चाहिए, ये मर्डर था हम लोग आज भी कह रहे हैं. ड्रग्स एंगल की जांच तो ठीक है मगर सुशांत की मौत का राज खुलना चाहिए. वो बहुत अच्छे इंसान थे. उन्होने हीं हम लोगों को बताया कि कैसे गरीबों की मदद करनी है, और आज हम सब उनके सपनो को जी रहे हैं.