समस्तीपुर: जिले में एक घटना की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की चर्चा काफी हो रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला के शरीर में आग लगी हुई है और वह जान बचाने के लिए दुकान से बाहर भागती नजर आ रही है. इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने हिम्मत का परिचय देते हुए अपनी जान पर खेलकर महिला को जमीन पर धक्का देकर गिरा देता है और हाथ से आग बुझाते दिख रहा है. मामला जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र का है.
दुकान में महिला ठंड से बचने के लिए जलाई थी अलाव
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात महिला दुकानदार महिला भीषण ठंड के कारण दुकान के अंदर ही अलाव ताप रही थी. इस दौरान जब वह दुकान पर पहुंचे ग्राहक को खड़े होकर सामान देने लगी तो उसके शाल में पीछे से आग लग गई. देखते ही देखते वह धू-धूकर जलने लगी. इसके बाद महिला जान बचाने के लिए दुकान से बाहर सड़क पर निकलकर इधर से उधर भागने लगी. आग से महिला को भागते देख वहां पर मौजूद कोई भी दुकानदार व लोगों ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. इसी बीच वहां से गुजर रहा एक युवक आग बुझाने में जुट गया. वहीं, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जख्मी महिला को पीएमसीएच किया गया रेफर
घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने तत्काल उस महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जख्मी महिला की पहचान ताजपुर हॉस्पिटल चौक निवासी सीता देवी के रूप में हुई है. वह सड़क पर दुकान चलाती है. रेफरल अस्पताल ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां से उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में महिला के शरीर के आधे से अधिक हिस्से जल गए हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Nawada News: नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने दोस्त पर लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस