पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अकाउंट के बाद ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी के अकाउंट के साथ ही पार्टी के कई नेताओं के अकाउंट पर पाबंदी लगा दी है. वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि कई नेता और पार्टी के करीब आधा दर्जन अकाउंट को भी ट्विटर ने लॉक कर दिया है. अब दूसरी ओर बिहार कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राहुल गांधी कर लिया और राहुल गांधी की तस्वीर भी लगा ली है.

कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने लिखा, शेर है राहुल गांधी. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने हैशटैग मैं भी राहुल गांधी लिख पोस्ट किया है. वहीं कांग्रेस के बिहार कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है. संसद में सवाल उठा रहे हैं तो सत्र स्थगित कर दो और ट्विटर अकाउंट लॉक कर दो.

एक 'राहुल' को चुप कराओगे तो हजार 'राहुल' पैदा हो जाएंगे

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने अपने ट्विटर अकाउंट का प्रोफाइल राहुल गांधी करते हुए लिखा, सच कहना अगर बगावत है तो समझो मैं भी बागी हूं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशीष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा हम सब राहुल. युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राहुल गांधी कर दिया है. गुंजन पटेल ने लिखा एक को मारोगे तो हजार खड़े हो जाएंगे. एक 'राहुल' को चुप कराओगे तो हजार 'राहुल' पैदा हो जाएंगे. ये चिंगारी...अब इंकलाब बनकर सत्ता की दीवारों को हिला देगी. बस तुम जुल्म करते जाओ और अपनी कब्र खोदते जाओ! बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर ने लिखा, एक राहुल गांधी को हटाओगे हजारों राहुल गांधी खड़े होंगे.

यह भी पढ़ें- 

झारखंडः जिस बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में मनवाया था लोहा आज सब्जी उगाने को मजबूर, पढ़ें गुड़िया की कहानी