Bihar Weather News: बिहार के कई जिलों में लोग गर्मी से परेशान हैं. पारा 40 डिग्री के पार तक पहुंच रहा है. इस बीच आज (बुधवार) प्रदेश के लगभग 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो उत्तर बिहार के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों के अधिसंख्य जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ बिजली चमकने और मेघ गर्जन के अलावा वज्रपात की चेतावनी दी गई है. 

बिहार में आज कहां-कहां होगी बारिश?

जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और वैशाली शामिल है. राजधानी पटना में बारिश की संभावना नहीं है. 

इसके अलावा औरंगाबाद, गयाजी, बक्सर, रोहतास और कैमूर में आज तापमान बढ़ सकता है. कुछ जगहों पर हीट वेव की स्थिति दर्ज की जा सकती है. भोजपुर, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, जमुई और बांका में तापमान कम हो सकता है. 

9 जिलों में रहा 40 डिग्री के पार तापमान

दूसरी ओर बीते मंगलवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो लगभग 9 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. सबसे अधिक तापमान रोहतास के डेहरी में 42 डिग्री रहा. छपरा और गोपालगंज में 40.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भोजपुर और औरंगाबाद में 40.8 डिग्री तापमान रहा.

गयाजी की बात करें यहां का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वाल्मीकि नगर और बक्सर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान मधेपुरा में 36.02 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया या. राज्य के औसत अधिकतम तापमान की तापमान की बात करें तो यह 39 डिग्री के करीब रहा .

यह भी पढ़ें- बिहार: मेडिकल कॉलेजों में होगी सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी जानकारी