बिहार और झारखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण गया कि फल्गु नदी समेत कई नदियां में जलस्तर की सीमा से ऊपर बहने लगी हैं. गया जिले के दर्जनों गांव के घरों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. लोग पानी में फंसे हुए हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सभी लोगों को सुरक्षित वहां से निकाल रहा है.

झारखंड के अधिकांश जिलों में भारी बारिश 

जानकारी के मुताबिक झारखंड के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिस कारण सीमावर्ती जिले गया की फल्गु नदी में झारखंड का वर्षा जल सीधे तौर पर आता है. गया में भी अत्यधिक बारिश हो रही है. लगभग सभी नदियां अपने अधिकतम जलस्तर की सीमा से 50-60 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं. इस कारण जिले में कई जगहों पर घरों में नदी का पानी (नदी के किनारे बसे घरों में) प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हो रही है.

शेरघाटी, बाके बाजार, मोहरा, शेरघाटी, बतसपुर एवं अन्य जगहों जहां पर लोगों के पानी से घिरने की सूचना प्राप्त हुई, सभी स्थानीय प्रशासन के जरिए वैसे जगहों से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को वैसे सभी जगह पर कैंप करने का निर्देश दिया है. अब तक कहीं से कोई जान माल की क्षति की सूचना नहीं आई है. अगर कहीं से कोई सूचना आती है तो तुरंत ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा.

जिला पदाधिकारी ने उन स्थानों पर तत्काल सामुदायिक किचन लगाकर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी के जरिए भी ज़िले के सभी नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. हर 2-2 घंटे पर जलस्तर मापा जा रहा है.

बोधगया के निरंजना नदी में जलस्तर बढ़ा

वहीं बोधगया के निरंजना नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे इलाकों के घरों में पानी जा घुसा है. बतसपुर, घोघरीया आदि गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है, ताकि कोई जान माल का नुकसान न हो. वहीं गया सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, बोधगया सीओ महेश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ें: 'बिहार का चुनाव राहुल गांधी के विजन पर जीतेंगे'- पप्पू यादव