दरभंगा: जिले में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) की पिटाई का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा. कुछ लोग बड़ी बेरहमी से लात-घूसों के साथ उनकी पिटाई कर रहे. इसके अलावा उन्हें गालियां भी दी जा रही. एक व्यक्ति अपने हाथ में कुर्सी उठाकर इंजीनियर को मारने की फिराक में था, लेकिन लात घूसे चलाने वाले लोगों के कारण उन्हें कुर्सी चलाने का मौका ही नहीं मिला. जूनियर इंजीनियर लगातार पिटाई खा रहा था. ये वीडियो 24 सेकेंड का है. वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को कमतौल थाना में प्राथमिकी दरज की गई. इसकी पुष्टि खुद दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने की.

बिजली बिल नहीं देने पर जेई ने काटी थी लाइट 

बताया जाता है कि वीडियो दो दिन पहले का है. वीडियो दरभंगा के कमतौल थाना इलाके का है. यहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सूरज कुमार ने बिजली का बिल बकाया होने पर कमतौल बाजार में बिजली उपभोक्ता के घर और दुकान से बिजली काट दी. इसके बाद नाराज होकर एक साथ सभी लोगों ने जेई के साथ मारपीट की. वीडियो के आधार पर कमतौल थाना में नौ लोगों के खिलाफ नामजद और दस अन्य के खिलाफ इंजीनियर ने प्राथमिकी दर्ज कराई. इसमें कमतौल बाजार के धर्मेंद्र प्रसाद, शिवनाथ प्रसाद, हरिओम कुमार उर्फ गोलू, धीरज कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार प्रसाद, अमर प्रसाद, बबलू कुमार एवं मुकेश कुमार प्रसाद के नाम शामिल हैं.

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि कमतौल थाना इलाके में यह घटना हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पिटाई करनेवाले कुछ लोगों के खिलाफ कमतौल थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच का जिम्मा खुद एसडीपीओ को दिया गया ताकि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके. उन्होंने बताया की बिजली बिल और बिजली कनेक्शन काटने को लेकर मामला बिगड़ा था. मामले की जांच के बाद ही कुछ साफ होगा.

यह भी पढ़ें- Chhath Puja Ghat: पटना के 105 घाटों पर छठ के लिए चल रही ये व्यवस्था, DM का पैदल निरीक्षण, गंगा के जलस्तर की दी जानकारी