पटना: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) में टकराव जारी है. दोनों पार्टी के नेताओं की ओर से बयानबाजी की जा रही है. अब ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव (Minister vijendra Yadav) ने भी इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच विवाद पति-पत्नी की तरह है. दोनों दलों के बीच गठबंधन हुआ है, कोई किसी का गुलाम नहीं है. गुरुवार को वह जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
अग्निपथ योजना पर जेडीयू और बीजेपी के बीच टकराव के सवाल पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन है. गुलाम नहीं हैं. दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीक है. दोनोंं दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि घर में पति-पत्नी के बीच भी विवाद होता है. क्या उससे दोनों के बीच का संबंध खत्म हो जाता है? उसी तरह हमलोगों का संबंध है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बचपन का प्यार मेरा भूल... शादी के 8 दिन बाद पत्नी को आई प्रेमी की याद, बीच सड़क पर पति खा गया 'गच्चा'
प्रदर्शन के दौरान बवाल पर बीजेपी ने उठाया था सवाल
दरअसल, अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में बवाल के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नवादा, मधेपुरा समेत तीन स्थानों पर बीजेपी दफ्तरों को निशाना बनाया था. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) के घर पर भी हमला किया गया था. इसके बाद बीजेपी की ओर से कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया गया था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने इस मुद्दे पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था. इसके बाद इस मामले पर जेडीयू नेताओं ने भी बयान दिया था. बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और उपेंद्र कुशवाहा पर सीधे तौर पर आरोप लगाया था. दरअसल, दोनों ने ट्वीट कर अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार से समीक्षा करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- Presidential Election Nomination: द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में बिहार से कौन-कौन बना प्रस्तावक? देखें नाम