गया: नगर निगम के वार्ड संख्या तीन की वार्ड पार्षद सह गया जिला कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष लाछो देवी को 25 पुड़िया स्मैक के साथ पटना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार (Gaya News) किया गया है. वार्ड पार्षद लाछो देवी के साथ-साथ उसके भाई कृष्णा प्रसाद की भी गिरफ्तारी हुई है. डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा स्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, इनके निशानदेही पर जिले के कई स्थानों पर भी छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान उसके घर से 25 पुड़िया स्मैक और 100 एमएल विदेशी शराब की भी बरामदगी हुई है.


एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी


एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विशेष टीम के द्वारा छापेमारी की गई है. इस संबंध में डेल्हा थाना में एनडीपीएस एक्ट, मद्द निषेध और उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत 189/23 प्राथमिकी दर्ज की गई है.


लाछो देवी हेरोइन बिक्री मामले में जा चुकी है जेल


बता दें कि इसके पूर्व में भी लाछो देवी हेरोइन बिक्री के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है और जेल में भी रही है. मिली जानकारी के अनुसार जेल से रिहा होने के बाद भी स्मैक का धंधा कर रही थी. बताया जा रहा है पिछले कई वर्षों से स्मैक के अवैध धंधे से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है और वह खुदरा स्मैक के साथ-साथ कई स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करती थी. वहीं, पटना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पूछताछ के लिए लाछो देवी को अपने साथ ले गई है. इस कार्रवाई के बाद जिले में नशीली पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.


ये भी पढ़ें: Bihar: एक ओर सनकी अधिकारी और दूसरी ओर महासनकी', उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा विभाग विवाद पर CM नीतीश को लताड़ा