Prashant Kishor: देश में वक्फ संशोधन बिल को लेकर बवाल मचा हुआ है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम नेताओं ने भी इसके खिलाफ जबरदस्त आवाज उठाई है. देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं बिहार की कई सेक्यूलर कही जाने वालीं पार्टियों के नेता भी इसकी सख्त मजम्मत कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने तो इसके लिए सीधे-सीधे नीतीश कुमार को ही दोषी ठहरा दिया.
प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन बिल पर क्या कहा?
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा, "अगर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं के खिलाफ कोई कानून बनाया जा रहा है, तो यह उचित नहीं है. इसके लिए मैं नीतीश कुमार जैसे नेताओं को जिम्मेदार मानता हूं".
'बीजेपी अपने एजेंडा के मुताबिक काम कर रही है'
उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार जैसे नेता, जिनके सहयोग से केंद्र में सरकार चल रही है, वो चाहते तो इसको रूरवा सकते थे, लेकिन उन्होंने कभी इसका विरोध नहीं किया. कभी मुस्लमानों की भावना को नहीं समझा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का तो ये ऐजेंडा है, वो अपने मुताबिक काम कर रही है, लेकिन नीतीश कुमार को तो इसके लिए मुसलमानों के हक के लिए बोलना चाहिए था.
बता दें कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई संगठनों का मानना है कि वक्फ एक्ट में प्रस्तावित बदलाव वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता के लिए खतरा है. ये बिल वक्फ बोर्ड की वित्तीय और प्रशासनिक स्वतंत्रता को प्रभावित करेगा. इसीलिए देश भर में मुस्लिम समाज के लोग इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Loot: पटना में दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट, तेजस्वी यादव ने कहा- यही है नीतीश सरकार की उपलब्धि